तीन तलाक बिल पास होने पर राज बब्बर बोले-सिविल लॉ को क्रिमिनल लॉ में बदल दिया है

कांग्रेस नेता राज बब्बर बोले यह एक ऐतिहासिक गलती है, फैमिली लॉ को लेकर एक बहुत बड़ा झटका है

कांग्रेस नेता राज बब्बर बोले यह एक ऐतिहासिक गलती है, फैमिली लॉ को लेकर एक बहुत बड़ा झटका है

author-image
Sushil Kumar
New Update
तीन तलाक बिल पास होने पर राज बब्बर बोले-सिविल लॉ को क्रिमिनल लॉ में बदल दिया है

Raj Babbar Congress on Triple Talaq Bill A civil law made criminal law

तीन तलाक बिल मंगलवार को राज्य सभा में भी पास हो गया. पक्ष में 99 और विपक्ष में 84 वोट पड़े. कई विपक्षी दल सदन से वाकआउट कर गए. जिससे सरकार मजबूत की स्थिति में आ गई. जिससे बिल पास हो गया. बिल पास होने पर कांग्रेस नेता राज बब्बर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मैं इस देश के अंदर किसी भी फैमिली लॉ को लेकर एक बहुत बड़ा झटका है. सिविल लॉ को क्रिमिनल लॉ बना दिया गया है. यह एक ऐतिहासिक गलती है.

Advertisment

congress rajya-sabha raj babbar triple talaq bill family law
      
Advertisment