भारी बारिश और जल जमाव के बीच शिवसेना ने आज बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की सराहना की। शिवसेना ने कहा कि बीएमसी ने स्थिति को हाथ से बाहर नहीं जाने दिया।
शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में कहा, बीएमसी ने प्राकृतिक आपदा से निपटने को लेकर तैयीरी की थी। स्थिति को हाथ से बाहर नहीं जाने दिया। नगर निकाय की इसके लिए तारीफ की जानी चाहिए।
संपदकीय में कहा गाय है कि भारी बारिश के बावजूद शहर में कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई है। बता दें कि बीएमसी में दो दशक से अधिक समय से शिवसेना का शासन है।
इसे भी पढ़ेंः 3 की मौत, स्कूल कॉलेज बंद, लोगों को घर में रहने की सलाह
शिवसेना ने कहा कि मुंबई और महाराष्ट्र को हमेशा गणपति का आशीर्वाद मिला है। हमारा मानना है कि भगवन इस समस्या का भी समाधान करेंगे।
शिवसेना ने कहा कि भारी बारिश ने मुंबई में 26 जुलाई 2005 को बादल फटने की घटना की याद दिला दी। उस समय जब 24 घंटे में करीब 950 मिलीमीटर बारिश हुई थी।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau