दिल्ली में हुई बारिश, अशोका रोड का एक हिस्सा धंसा

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को अशोका रोड पर सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया. बताया जा रहा है कि भारी बारिश के बाद सड़क धंस गई. जिससे आवागमन बाधित हो गया. पुलिस ने सड़क पर बैरिकेडिंग लगा दी है.

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को अशोका रोड पर सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया. बताया जा रहा है कि भारी बारिश के बाद सड़क धंस गई. जिससे आवागमन बाधित हो गया. पुलिस ने सड़क पर बैरिकेडिंग लगा दी है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
New Project  2

अशोका रोड का धंसा हिस्सा।( Photo Credit : ANI)

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को अशोका रोड पर सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया. बताया जा रहा है कि भारी बारिश के बाद सड़क धंस गई. जिससे आवागमन बाधित हो गया. पुलिस ने सड़क पर बैरिकेडिंग लगा दी है. आपको बता दें कि अशोका रोड दिल्ली के वीआईपी क्षेत्रों में आता है. यहां से संसद भवन और राष्ट्रपति भवन ज्यादा दूर नहीं हैं.

Advertisment

रविवार को भी हुई थी तेज बारिश

राष्ट्रीय राजधानी में विवार को भारी बारिस के कारण कई निचले इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया और दिल्ली के अहम स्थानों पर यातायत बाधित हो गया. दिल्ली यातायात पुलिस के मुताबिक आजादपुर से मुकरबा चौक तक, यशवंत प्लेस से अशोका रोड तक, रिंग रोड पर और मुंडका मेट्रो स्टेशन के निकट सड़कों पर पानी भर गया. अधिकारियों ने बताया कि मिंटो ब्रिज के नीचे अंडरपास में जलभराव के कारण फंस गई. बस के चालक और परिचालक को दमकल विभाग के कर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाला.

Source : News Nation Bureau

Rain Ashoka Road Delhi NCR
Advertisment