यूपी और बिहार में आज मेहरबान मानसून, देश के कुछ राज्यों में बारिश का अनुमान

उत्तर प्रदेश और बिहार में आज तेज बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने बताया है. दक्षिण भारत के ज्यादातर इलाकों में बारिश का मौसम अभी बरकरार रहेगा.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
rainfall

weather update( Photo Credit : ani )

उत्तर प्रदेश (UP) और बिहार (Bihar) में आज तेज बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने बताया है. दक्षिण भारत के ज्यादातर इलाकों में बारिश का मौसम अभी बरकरार रहेगा. वहीं सूखे का सामना कर रहे बिहार में इस बार मौसम विभाग ने बारिश होने की संभावना बताई है. आपको बता दें कि भारत मौसम विभाग ने देश के पहाड़ी हिस्से हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के साथ-साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में आज भी तेज बारिश होने का पूर्वानुमान है. गौरतलब है कि फिलहाल मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बारिश का दौर थम गया है.

Advertisment

देश के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान

भारत मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक  हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में आज तेज वर्षा का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. इसके साथ ही देश के उप हिमालयी क्षेत्र, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तर पूर्व भारत और दक्षिणी प्रायद्वीपीय भाग में अगले चार दिनों तक भारी बारिश की स्थिति साफ बन रही है. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर चक्रवातीय हवा का  क्षेत्र बन गया है, जबकि दूसरा हवा का क्षेत्र झारखंड के ऊपर क्षोभमंडल के निचले हिस्से में बना  हुआ है. इसके प्रभाव से हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा कुछ स्थानों पर गरज के साथ बिजली चमकने और तूफान का भी अंदेशा व्यक्त किया गया है.

ये भी पढ़ेंः नोएडा ट्विन टावर्स विस्फोट के बाद 80,000 टन मलबाए आगे की ये है प्लानिंग

बिहार के सूखाग्रस्त इलाकों में मानसून

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान जैसे राज्यों में जहां पिछले कुछ दिनों से बारिश ने जबरदस्त तबाही मचा रखी है, फिलहाल वहां पर मानसून अब कमजोर पड़ने लगा है. बिहार के अधिकांश भागों में इस बार मानसून गायब है लेकिन आईएमडी ने आज बिहार के साथ.साथ झारखंड और उत्तर प्रदेश के बड़े हिस्से में बारिश की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग ने कहा है कि 29 अगस्त को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में मध्यम वर्षा हो सकती है लेकिन उत्तराखंड के अधिकांश इलाकों में आज भारी बारिश की स्थिति बन रही है. वहीं कर्नाटक, तेलंगाना में 29 और 30 अगस्त को बारिश हो सकती है. आंध्र के तटीय इलाकों, दक्षिण कर्नाटक, तमिलनाडु केरल और तटीय कर्नाटक में अगले कुछ दिनों तक मध्यम बारिश जारी रहेगी.

उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में भारी बारिश के बीच प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. उत्तराखंड के जिन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है उनमें देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत शामिल हैं. बागेश्वर में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है. राज्य सरकार ने भी अपनी तरफ से अलर्ट जारी किया है और कहा है कि भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में लोग जानें से बचें. पिछले कुछ दिनों से पहाड़ों पर हो रही जोरदार बारिश की वजह से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है. इससे यूपी के वाराणसी और प्रयागराज में बाढ़ जैसे हालात हैं.

 

HIGHLIGHTS

  • उत्तर प्रदेश और बिहार में आज भी तेज बारिश होने का पूर्वानुमान
  • मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बारिश का दौर थमा
  • पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर चक्रवातीय हवा का  क्षेत्र बन गया है
weather update today monsoon india rainfall UP Weather Update
      
Advertisment