हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बारिश ने मचाई तबाही, जानें IMD ने कहां जारी किया रेड अलर्ट

लैंडस्लाइड की वजह से चंडीगढ़ मनाली हाइवे का एक हिस्सा पानी में बह गया. मौसम विभाग के अनुसार, बाढ़ का खतरा बढ़ने की वजह से लोगों को 24 घंटे तक सतर्क रहने को कहा.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Maharashtra Rain

rainfall( Photo Credit : social media )

जम्मू-कश्मीर (Jammu- Kashmir) और हिमाचल प्रदेश में रविवार को भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई. यहां पर लगातार तीसरे दिन मूसलाधार बारिश के कारण कठुआ और सांबा जिलों में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार की सुबह कई इलाकों से नदियों और झरनों में जलस्तर खतरे के निशान को पार करने के बाद अलर्ट जारी किया है. वहीं चेनाब में भी जलस्तर खतरे के निशान से अधिक पहुंच चुका है. यहां पर लैंडस्लाइड के कारण चंडीगढ़ मनाली हाइवे का एक हिस्सा पानी में बह गया.

Advertisment

मौसम विभाग के अनुसार, बाढ़ का खतरा बढ़ने की वजह से इलाके के लोगों को 24 घंटे के अंदर सतर्क रहने की सलाह दी गई है. रेड अलर्ट का अर्थ है कि 24 घंटे में 20 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश. वहीं भारी बारिश के दौरान ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाता है. इस अर्थ है कि छह से 20 सेंटीमीटर की भारी बारिश होना.

ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, अब राहत नहीं आफत बनकर गिर रहा पानी

दरअसल जम्मू कश्मीर के कठुआ, रामबन, डोडा और उधमपुर​ जिलों के कुछ क्षेत्रों में शनिवार को रातभर बरसात हुई. बताया जा रहा है ​कि 10 जुलाई के बाद यहां पर स्थिति में सुधार आने की उम्मीद है. यहां के प्रशासन के अनुसार, चेनाब, रावी, तावी और नीरू सहित लगभग सभी नदियां उफान पर हैं. इनमें पानी खतरे के निशान को पार कर गया है. हालांकि बाढ़ से किसी को नुकसान होने की कोई खबर नहीं है. 

 

वहीं हिमाचल की बात करें तो भारी बारिश की वजह से राज्य के कई जिलों में बहने वाली ब्यास नदी उफ़ान पर है. कई इलाकों में भूस्खलन की रिपोर्ट दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ मनाली हाइवे पर सड़क का एक भाग ब्यास के उफ़नते पानी के साथ बह गया. वहीं कुल्लू-मनाली रोड पर पत्थर गिरने के कारण यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया. भूस्खलन और बादल फटने के कारण शिमला, सिरमौर, लाहौल और स्पिति, चंबा और सोलन जिलों में कई सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ.

 

HIGHLIGHTS

  • चंडीगढ़ मनाली हाईवे का एक हिस्सा पानी में बह गया
  • चेनाब, रावी, तावी और नीरू सहित सभी नदियां उफान पर हैं
  • कुल्लू-मनाली रोड पर पत्थर गिरने के कारण यातायात प्रभावित
Flood in Poonch Samba Red Alert Red Alert in Kathua Jammu Heavy Rain newsnation Himachal Pradesh Weather Indian Army soilder newsnationtv Red Alert
      
Advertisment