दिल्ली और एनसीआर (Delhi-NCR) में मौसम ने अचानक करवट ली है. दिल्ली समेत नोएडा में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. कुछ इलाकों में तेज बारिश हो रही है. वहीं कुछ इलाकों में हल्की-हल्की बारिश देखने को मिल रही है.
शुक्रवार की शाम भी तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई थी. लेकिन बारिश थोड़ी देर तक ही रही. हालांकि शनिवार को हुई बारिश से तापमान में गिरावट महसूस की जा सकती है. हालांकि लॉकडाउन के कारण लोग अपने-अपने घरों में ही कैद हैं. इसलिए लोग बाहर बारिश में भीगते हुए नहीं दिखे.
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी
आपको बता दें कि पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हो रही है. इसके कारण भी मैदानी इलाकों में मौसम बदला है. इससे पहले प्रादेशिक मौसम पूर्वानुमान केंद्र दिल्ली के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने शनिवार को मौसम बदलने की संभावना जताई थी. उन्होंने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से शनिवार को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हवाएं काफी तेज चलेंगी. हलांकि उन्होंने बारिश की संभावना नहीं जताई.
रविवार को फिर होगी बारिश
मौसम विज्ञानी कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक रविवार की रात फिर बारिश हो सकती है. मौसम में बदलाव के कारण रविवार और सोमवार को मौसम बदलेगा. दिल्ली एनसीआर में ठीक-ठाक बारिश हो सकती है. इससे तापमान में गिरावट आएगी. लेकिन 22 अप्रैल से फिर तापमान बढ़ेगा.
Source : News Nation Bureau