अमरनाथ तीर्थ क्षेत्र में भारी बारिश के कारण मंगलवार को अचानक बाढ़ आ गई, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने 4,000 यात्रियों को खतरे वाली जगह से सुरक्षित निकाल लिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अमरनाथ तीर्थ क्षेत्र में दोपहर बाद भारी बारिश हुई।
एक सूत्र ने कहा, क्षेत्र में तैनात सुरक्षा बलों ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी और 4,000 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS