logo-image

मुंबई के कुछ हिस्सों में तेज बारिश, मौसम हुआ सुहाना

मुंबई के कुछ हिस्सों में तेज बारिश, मौसम हुआ सुहाना

Updated on: 15 Jun 2019, 08:56 AM

नई दिल्ली:

मुंबई के कुछ हिस्सों में जोरदारा बारिश, बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है. इस बारिश के चलते लोगों को गर्मी में थोड़ी निजात मिली है. इसके पहले सोमवार की शाम को भी मुंबई में जमकर बारिश हुई थी. पिछले कई दिनों से चिलचिलाती धूप और उमस से परेशान मुंबई करों के लिए यह बारिश काफी राहत भरी रही. इससे पहले रविवार की रात भी मुंबई के कुछ इलाकों में बारिश हुई. मंगलवार को भी यह मुंबई के अलावा आसपास के कई स्थानों पर हुई. हालांकि बारिश के 'नेचर' को लेकर मौसम का पूर्वानुमान करने वाली संस्थाएं एक मत नहीं हैं. मौसम विभाग की एक संस्था ने मुंबई में सोमवार को हुई बारिश को प्री-मॉनसून करार दिया था तो, वहीं दूसरी संस्था ने इसे बादलों की कनेक्टीविटी के कारण हुई बारिश बताया था. 

समुंदर से सटे होने के कारण मुंबई में रहने वाले मुंबईकरों को सामान्य की तुलना में अधिक गर्मी का सामना करना पड़ता है. पिछले सप्ताह से पहले लोगों का तेज धूप के चलते लोगों का घर से निकलना दूभर होता जा रहा था, ऐसे में अचानक हुई बारिश से न केवल मौसम थोड़ा ठंडा हो गया, बल्कि तापमान में भी कमी दर्ज हुई है.