दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने के बाद मौसम हुआ सुहावना, लोगों ने ली रा​हत की सांस

दिल्ली में शुक्रवार को मौसम का मिजाज का रूखा रहा। आसमान में बादल घुमड़ते रहे और बीच-बीच में सूरज की तीखी धूप लोगों को बेहाल भी करती रही।

दिल्ली में शुक्रवार को मौसम का मिजाज का रूखा रहा। आसमान में बादल घुमड़ते रहे और बीच-बीच में सूरज की तीखी धूप लोगों को बेहाल भी करती रही।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने के बाद मौसम हुआ सुहावना, लोगों ने ली रा​हत की सांस

दिल्ली-एनसीआर में बारिश

दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने के बाद रविवार को मौसम काफी सुहावना हो गया है। सुबह से ही तेज धूप और उमस का सामना कर रहे लोगों ने तापमान में गिरावट दर्ज होने के बाद राहत की सांस ली।

Advertisment

खबरों की मानें तो मई में मौसम लगातार अपना रंग बदल रहा है। दिल्ली में कभी तीखी धूप, तो कभी छिटपुट बारिश हो रही है।

दिल्ली में शुक्रवार को मौसम का मिजाज का रूखा रहा। आसमान में बादल घुमड़ते रहे और बीच-बीच में सूरज की तीखी धूप लोगों को बेहाल भी करती रही। हालांकि तापमान अधिक न बढ़ने से राहत रही। उधर तेलंगाना में भीषण गर्मी का दौर जारी है।

वहीं तेज हवाओं और बारिश के बीच दिल्ली की कई जगहों जैसे जंतर मंतर काफी पानी भरने, पेड़ गिरने से जाम की समस्या का सामना भी करना पड़ा। 

मौसम विभाग के मुताबिक मौसम का मौजूदा मिजाज अगले तीन दिनों तक बरकरार रह सकता है। राजधानी में अगले 24 घंटो के दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहने तथा धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से राजधानी के लोग गर्मी और बढ़ते तापमान के कारण बेहाल थे। दोपहर को कड़ी धूप के बाद रात को भी लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा था।

और पढ़ें: कान फिल्म फेस्टिवल: ऐश्वर्या राय बच्चन की ब्लू ड्रेस का सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे उड़ा मजाक

दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में हुई बारिश ने लोगों को इस तपती गर्मी से थोड़ी राहत दी है।

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Rain in Delhi
      
Advertisment