/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/27/imd-37.jpg)
आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि( Photo Credit : ani)
आने वाले कुछ दिनों में मौसम करवट ले सकता है. कई राज्यों में बारिश के आसार बने हुए हैं तो कहीं धूल भरी आंधी आने की संभावना है. आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने मीडिया से बातचीत में कहा, दक्षिण पश्चिम मानसून दक्षिण अरब सागर और लक्षद्वीप के कुछ भागों में आगे बढ़ गया है. बीते 24 घंटों में केरल तट और दक्षिण-पूर्व अरब सागर में बादलों की उपस्थिति बढ़ी है. उन्होंने कहा, दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. केरल में मानसून के 2-3 दिनों में शुरू होने की संभावना है.
वहीं उत्तर भारत के कई राज्यों में बीते कुछ दिनों से बारिश और आंधी-तूफान के चलते गर्मी से राहत है. इसके साथ दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में बीते कई दिनों तक बारिश देखने को मिली थीं. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज, 27 मई को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड करा गया. मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है.
Conditions are favourable for further advancement of southwest monsoon. Onset of monsoon over Kerala is likely to be in 2-3 days: RK Jenamani, IMD on #Monsoonpic.twitter.com/cgBtViuhSF
— ANI (@ANI) May 27, 2022
उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा तापमान
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आने वाले दिनों में बारिश का अनुमान है. अगर तापमान की बात करें तो राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री रिकॉर्ड करा गया. वहीं, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री रिकॉर्ड करा गया. गाजियाबाद में बारिश की कोई संभावना नहीं है.
इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के कई इलाकों में अगले 4 दिनों तक बारिश की संभावना है. वहीं, झारखंड में भी तापमान में गिरावट रहेगी. झारखंड के कई क्षेत्रों में अगले 5 दिन तक बारिश के कारण गर्मी से राहत रहेगी. उत्तराखंड के बद्रीनाथ में आज न्यूनतम तापमान -9 डिग्री और अधिकतम तापमान 5 डिग्री तक रहेगा. यहां भी 30 मई तक आंधी-तूफान के साथ बारिश आने की अटकलें लगाईं जा रही हैं. उत्तराखंड के चमोली में आज बारिश हो सकती है. वहीं, न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
HIGHLIGHTS
- केरल में मानसून के 2-3 दिनों में शुरू होने की संभावना है
- बिहार के कई इलाकों में अगले 4 दिनों तक बारिश की संभावना है