उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका, रहें सावधान

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक देव भूमि उत्तराखंड में अगले दो दिन बादल छाए रहेंगे और तेज बारिश के साथ ही कई हिस्सों में बिजली भी गिर सकती है।

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक देव भूमि उत्तराखंड में अगले दो दिन बादल छाए रहेंगे और तेज बारिश के साथ ही कई हिस्सों में बिजली भी गिर सकती है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका, रहें सावधान

फाइल फोटो

उत्तराखंड में आज और कल भी भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक देव भूमि उत्तराखंड में अगले दो दिन बादल छाए रहेंगे और तेज बारिश के साथ ही कई हिस्सों में बिजली भी गिर सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली, चंपावती और पिथौड़ागढ़ में अगले 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कई गई है। लोगों को अपने घरों में रहने की सलाह दी गई है। 25 अगस्त तक इन इलाकों में यह चेतावनी जारी की गई है।

Advertisment

publive-image

इससे पहले भी उत्तराखंड में भूस्खलन और बारिश होने के कारण कुछ स्थानों पर चार धाम यात्रा को रोकना पड़ा था। 10 अगस्त को भी उत्तराखंड के गंगोत्री राजमार्ग पर भारी भूस्खलन के कारण 700 तीर्थयात्री फंस गए थे जिन्हें बाद में रेस्क्यू करना पड़ा था।

और पढ़ें: मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश

20 जुलाई को उत्तराखंड के चमोली जिले में बादल फटने की से हुई भारी बारिश में दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि तीन अन्य पहाड़ी पर मलबे में दब गए थे।

Source : News Nation Bureau

Uttarakhand heavy rain thunderstorn in Uttarakhand
Advertisment