रेलवे 22 मई से विशेष ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची शुरू करेगा, और ट्रेनों के परिचालन की संभावना

मेल, एक्सप्रेस और कुर्सी यान सेवा जल्द फिर से शुरू करने की संभावना का संकेत दिया है.

मेल, एक्सप्रेस और कुर्सी यान सेवा जल्द फिर से शुरू करने की संभावना का संकेत दिया है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
Indian Railway

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

मेल, एक्सप्रेस और कुर्सी यान सेवा जल्द फिर से शुरू करने की संभावना का संकेत देते हुए रेलवे बोर्ड ने बुधवार को न केवल अपनी वर्तमान विशेष ट्रेनों, बल्कि आगामी सभी ट्रेनों में यात्रा के लिए 22 मई से प्रतीक्षा सूची का प्रावधान शुरू करने संबंधी आदेश जारी किया. वर्तमान विशेष ट्रेनों में केवल पक्के टिकट बुक किये जा रहे हैं, वहीं 22 मई से शुरू हो रही यात्राओं के वास्ते 15 मई से टिकटों की बुकिंग में प्रतीक्षा सूची में टिकट बुक कराने का प्रावधान होगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन 3 : मुंबई से ऑटो रिक्शा से जा रहे थे जौनपुर, सड़क हादसे में दो की मौत

हालांकि रेलवे ने इन ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची की सीमा एसी थ्री टायर के लिए 100, एसी टू टायर के लिए 50, स्लीपर क्लास के लिए 200, चेयर कार के लिए 100 और फर्स्ट एसी तथा एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 20-20 तय की है. रेलवे के विभिन्न जोन को भेजे गये बोर्ड के इस आदेश से संकेत मिलता है कि रेलवे वर्तमान वातानुकूलित ट्रेनों की बजाय मिली-जुली सेवाएं शुरू करने की योजना बना रहा है.

यह भी पढ़ें- थल सेनाध्यक्ष ने पश्चिमी सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा किया

इसका यह भी मतलब है कि बड़े शहरों के साथ-साथ छोटे शहरों के लिए भी सेवाएं शुरू की जा सकती हैं. इन ट्रेनों में तत्काल या प्रीमियम तत्काल कोटा और वरिष्ठ नागरिक कोटा उपलब्ध नहीं होगा. आरएसी टिकट भी नहीं होंगे. अधिकारियों ने बताया कि प्रतीक्षा सूची वाले टिकट धारक को यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्हें उनके टिकट की पूरी कीमत वापस की जाएगी. अब तक रेलवे की ओर से और सेवाएं शुरू करने का कोई आदेश नहीं है.

Source : Bhasha

corona-virus Corona Virus Lockdown breakign news
Advertisment