पाकिस्तान परस्त आतंकी अब रेलवे की सुरक्षा को भेद नहीं पाएंगे, रेलवे ने अपनाई नई तकनीक

आईएसएस के तहत कई जगहों पर, ट्रेन कोचों, रेलवे स्टेशनें में सीसीटीवी कैमरा लगाए हैं और कृत्रिम बुद्धिमत्ता का प्रयोग कर सीसीटीवी से मिले फीड का विश्लेषण किया जाएगा.

author-image
Nihar Saxena
New Update
पाकिस्तान परस्त आतंकी अब रेलवे की सुरक्षा को भेद नहीं पाएंगे, रेलवे ने अपनाई नई तकनीक

सांकेतिक चित्र( Photo Credit : (फाइल फोटो))

बढ़ते आतंकी खतरों को देखते हुए संदिग्ध आतंकवादियों का पता लगाने और रेलवे परिसरों व ट्रेन कोचों में लावारिस समानों की पहचान के लिए कई रेलवे स्टेशनों में इंटीग्रेटेड सिक्युरिटी सिस्टम (आईएसएस) लगाया जा रहा है. इसके तहत कई जगहों पर, ट्रेन कोचों, रेलवे स्टेशनें में सीसीटीवी कैमरा लगाए हैं. इनसे प्राप्त फीड आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस विश्लेषण कर संभावित आतंकी हमलों को टालने में मददगार बनेगी.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः बांग्लादेश की PM शेख हसीना ने रोहिंग्या शरणार्थियों का उठाया मुद्दा तो पीएम मोदी ने दिया ये जवाब

एआई के इस्तेमाल से पहचान होगी संदिग्ध की
आरपीएफ के महानिदेशक अरुण कुमार ने बताया, 'आरपीएफ और रेलवे प्रोटेक्शन सिक्योरिटी फोर्स (आपीएसएफ) की तैनाती के अलावा, हमने एक कमांडो बटालियन (कोरास कमांडो) को लांच किया है.' कुमार ने कहा कि जहां तक रेलवे की सुरक्षा का सवाल है, आरपीएफ बड़े पैमाने पर तकनीक को अपना रही है. उन्होंने कहा, 'आईएसएस के तहत कई जगहों पर, ट्रेन कोचों, रेलवे स्टेशनें में सीसीटीवी कैमरा लगाए हैं और कृत्रिम बुद्धिमत्ता का प्रयोग कर सीसीटीवी से मिले फीड का विश्लेषण किया जाएगा. यह हमें रेलवे परिसरों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण फीडबैक मुहैया कराएगा.'

यह भी पढ़ेंः BJP महासचिव राम माधव का दावा, 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने भाजपा को जिताया

बेंगलुरु में शुरू हुआ पायलट प्रोजेक्ट
बताते हैं कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत बेंगलुरू में फेस डिटेक्शन टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जा रहा है. अब इसे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और अन्य स्टेशनों पर लगाया गया है. फेस डिटेक्शन प्रणाली में हमारे पास सीसीटीवी कैमरा से फीडबैक प्राप्त करने का विकल्प भी होगा. हम सॉफ्टवेयर में ज्ञात अपराधियों, आतंकवादियों के स्कैच और फोटो फीड कर देंगे. कुमार के मुताबिक जैसे ही वह वांछित व्यक्ति कैमरे के सामने आएगा, यह कंट्रोल रूम में सिस्टम को अलर्ट कर देगा.

यह भी पढ़ेंः कश्मीर में नजरबंद फारूक और उमर अब्दुल्ला से मिल सकेंगे NC नेता, सरकार ने दी अनुमति

202 स्टेशनों पर नई सुरक्षा प्रणाली लांच
आरपीएफ महानिदेशक ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन समेत 202 से ज्यादा स्टेशनों में यह प्रणाली लगाई गई है. रेलवे ने बदमाशों और रेल नेटवर्क में आतंकवादी गतिविधि पर नजर रखने के लिए सभी बड़े स्टेशनों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की योजना बनाई है. रेलवे के अनुसार, रेलवे के 62,000 किलोमीटर के फैले नेटवर्क में रोजाना 12 लाख यात्री यात्रा करते हैं.

यह भी पढ़ेंः Navratri: नवरात्रि में अष्टमी पर कन्याओं का पूजन कर मां भगवती की कृपा पाएं

अन्य सॉप्टवेयर भी कर रहे हैं मदद
कुमार ने कहा कि फेस डिटेक्शन प्रणाली के अलावा आरपीएफ पूरी सुरक्षा प्रणाली के बेहतर विश्लेषण के लिए अन्य सॉफ्टवेयरों पर भी काम कर रही है. महानिदेशक ने कहा कि आरपीएफ गश्ती टीम के लिए बॉडी-वोर्न कैमरा भी लेकर आई है, ताकि स्टेशन परिसरों पर अवांछित दुर्घटनाओं से बचा जा सके.

HIGHLIGHTS

  • कई रेलवे स्टेशनों में इंटीग्रेटेड सिक्युरिटी सिस्टम (आईएसएस) लगाया जा रहा है.
  • सॉफ्टवेयर में अपराधियों, आतंकवादियों के स्कैच और फोटो फीड का होगा विश्लेषण.
  • नई दिल्ली रेलवे स्टेशन समेत 202 से ज्यादा स्टेशनों में यह प्रणाली लगाई गई है.
Indian Railway terrorist-attack DG Railways Integrated Security System
      
Advertisment