गुजरात में 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' देखने जाने वाले सैलानियों के लिये रेलवे विशेष ट्रेन चलायेगा. रेल मंत्रालय ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी. बयान के अनुसार यह ट्रेन सरकार की 'भारत दर्शन योजना' के तहत चलायी जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर 2018 को प्रतिमा का उद्घाटन किया था, जो अब विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा है. पीएम ने पटेल की 143वीं जयंती पर प्रतिमा का अनावरण किया था. इस मूर्ति की उंचाई 182 मीटर है और यह विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा है. यह प्रतिमा नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध से 3.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
चंडीगढ़ से चार मार्च से शुरू हो रही इस विशेष ट्रेन के तहत आठ दिन और सात रातों का यात्रा पैकेज होगा. यात्रा के तहत मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, मध्य प्रदेश के इंदौर के पास ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, महाराष्ट्र के नासिक में त्रयंबकेश्वर और शिरडी जैसे तीर्थस्थलों को शामिल किया जाएगा. इसके अनुसार यात्रा पैकेज के तहत किराया प्रति व्यक्ति 7,560 रुपये निर्धारित किया गया है. जिसके तहत चंडीगढ़, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, दिल्ली कैंट, रेवाड़ी, अलवर और जयपुर जैसे कई स्टेशनों पर सवार होने और उतरने की सुविधा होगी.
ये भी पढ़ें: Statue Of Unity : देश की एकता के शिल्पी थे सरदार पटेल, जानें पूरा जीवन परिचय
बयान के अनुसार लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि देने के लिये इस पैकेज को डिजाइन किया गया है. ट्रेन वडोदरा स्टेशन पर रुकेगी और यहीं से यात्रियों को बस से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ले जाया जाएगा.
बता दें कि एक आरटीआई जवाब में खुलास हुआ था कि केंद्र सरकार ने गुजरात में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा) के उद्घाटन समारोह के लिए मीडिया में प्रचार पर 2.64 करोड़ रुपये से ज्यादा पैसे खर्च किए है.
Source : News Nation Bureau