हवाई जहाज और होटल की तर्ज़ पर भारतीय रेलवे भी टिकट बुकिंग पर देगी छूट

नए नियम के तहत रेलगाड़ी की सभी सीट बुक नहीं होने की स्थिति में रेलवे विमानन कंपनियों और होटल की तरह टिकट में छूट देने पर विचार कर रही है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
हवाई जहाज और होटल की तर्ज़ पर भारतीय रेलवे भी टिकट बुकिंग पर देगी छूट

रेलवे टिकट बुकिंग पर देगी छूट (फाइल फोटो)

भारतीय रेलवे अब हवाई जहाज़ और होटल की तरह ही टिकट बुकिंग पर छूट देने की तैयारी कर रही है।

Advertisment

नए नियम के तहत रेलगाड़ी की सभी सीट बुक नहीं होने की स्थिति में रेलवे विमानन कंपनियों और होटल की तरह टिकट में छूट देने पर विचार कर रही है।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को फ्लेक्सी किराये में पूरी तरह से सुधार करने के संकेत देते हुए यह बात कही।

गोयल की यह टिप्पणी फ्लेक्सी किराये स्कीम की समीक्षा के लिए छह सदस्यीय समिति के गठन के बाद आई।

वरिष्ठ अधिकारियों के एक दिवसीय सम्मेलन के बाद गोयल ने कहा, 'रेलवे, विमानन कंपनी और होटलों के डायनमिक प्राइसिंग प्रारूप का अध्ययन कर रहा है।'

उन्होंने कहा, 'हम डायनमिक प्राइसिंग नीति पर विचार-विमर्श कर रहे हैं। अभी तक हमारा ध्यान कीमत न बढ़ें इस पर था लेकिन मैं इससे आगे जाना चाहता हूं। मैं ऐसी संभावना तलाश रहा हूं कि अगर रेलगाड़ी की सीटें नहीं भरे तो विमानन कंपनियों की तरह किराये में रियायत दी जा सके।'

11 दिसम्बर को एक 6 सदस्यीय कमिटी बनाई गई है जो यात्रियों की सुविधा के लिए काम करेंगे और नए सुझाव देंगे। 

गुजरात-हिमाचल चुनाव से नतीजे से पहले निशाने पर EVM मशीन, गहलोत बोले- शंका का समाधान जरुरी

Source : News Nation Bureau

Railway Board Rajdhani Express Piyush Goyal Train Railways
      
Advertisment