Advertisment

नए साल से रेलवे का सफर होगा महंगा, 1 जनवरी से यात्री किराए में जबरदस्त बढ़ोतरी

भारतीय रेलवे ने यात्रा किराया में बढ़ोतरी कर दी है. हालांकि जनरल में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. वहीं स्लिपर और एसी के किराए में बढ़ोतरी की गई है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
नए साल से रेलवे का सफर होगा महंगा, 1 जनवरी से यात्री किराए में जबरदस्त बढ़ोतरी

भारतीय रेलवे( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

नए साल के पहले दिन से आम आदमी को रेलवे बड़ा झटका देने जा रही है. रेलवे ने यात्री किराये में बढ़ोतरी कर दी है. यह बढ़ोतरी अधिकतम 4 पैसे तक की गई है. मतलब अब यात्रियों को पहले की तुलना में ज्यादा रकम चुकाने होंगे. किराये की बढ़ी हुई दरें 1 जनवरी, 2020 से लागू हो जाएंगी.

नॉन एसी सेकेंड क्लास के किराये में प्रति किलोमीटर 1 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. स्लीपर क्लास के लिए भी किराये में 1 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. जबकि फर्स्ट क्लास के किराये में 1 पैसे की बढ़ोतरी की गई है.

मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में सेकेंड क्लास के किराये में 2 पैसे, स्लीपर क्लास के किराये में 2 पैसे तथा फर्स्ट क्लास के किराये में 2 पैसे की बढ़ोतरी की गई है.

इसे भी पढ़ें:नये साल पर सरकार ने कश्मीर घाटी को दिया गिफ्ट, मध्यरात्रि से शुरू हो जाएंगी SMS-Broadband की सेवाएं

वहीं, एसी कोच की बात करें तो एसी चेयर कार के किराये में 4 पैसे, एसी-3 टीयर के लिए 4 पैसे, एसी-2 टीयर के किराये में 4 पैसे और एसी फर्स्ट क्लास के किराये में भी 4 पैसे की बढ़ोतरी की गई है.

इसमें यह भी कहा गया है कि राजधानी, शताब्दी, हमसफर, वंदे भारत, दुरंतो, राज्य रानी, महानमा, गतिमान, गरीबरथ, जन शताब्दी, युवा और सुविधा एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनों के किराए को भी अधिसूचित किराया तालिका के अनुसार उपरोक्त प्रस्तावित वृद्धि की सीमा तक संशोधित किया जाएगा.

सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट सरचार्ज आदि में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. साथ ही 1 जनवरी 2020 से पहले बुक किए गए टिकटों पर किराए का अंतर यात्रियों से नहीं लिया जाएगा.

और पढ़ें:नए साल की पूर्व संध्या पर बोले PM मोदी, उम्मीद है साल 2020 देशवासियों के लिए लाएगा खुशहाली

स्लीपर क्लास में यात्री किराए में वृद्धि का मतलब है कि नई दिल्ली से पटना तक की 997 किलोमीटर की दूरी के लिए यात्रियों को अब प्रति टिकट लगभग 20 रुपये का अतरिक्त भुगतान करना होगा. एसी कोचों के लिए यात्रियों को समान दूरी के लिए 40 रुपये अधिक चुकाने होंगे.

रोजगार की स्थिति 2020 में होगी बेहतर

हाल के दिनों में रोजगार के अवसरों में कमी के बावजूद साल 2020 में स्थिति रोजगार के मामले में बेहतर होगी. 44.5 फीसदी प्रतिभागियों ने उम्मीद जताई कि नए साल में रोजगार के अवसर बेहतर होंगे जबकि सर्वे में शामिल एक तिहाई प्रतिभागियों को लगता है कि इस मामले में स्थिति और खराब होगी.

सर्वे में शामिल 24 फीसदी से कुछ अधिक लोगों ने कहा कि वह मौजूदा हालात में कोई बेहतरी होते नहीं देख रहे हैं. हालांकि, अधिकांश प्रतिभागियों ने भविष्य को लेकर आशा जताई लेकिन फिर भी उनके आशावाद का स्तर छह साल के निम्न स्तर पर रहा.

केंद्र सरकार विभिन्न क्षेत्रों में 102 लाख करोड़ रुपये की आधारभूत परियोजनाओं को लाने जा रही है. सरकार को उम्मीद है कि इससे आर्थिक विकास को गति मिलेगी और नए रोजगारों का सृजन होगा.

Source : News Nation Bureau

Railway IRCA Passenger fare
Advertisment
Advertisment
Advertisment