सब्सिडी टिकटों से जुड़ेगा आधार कार्ड, रेलवे बना रही है योजना

जल्द ही आपको रेलवे की सब्सिडी टिकटों की बुकिंग के लिए आधार कार्ड नंबर देना पड़ सकता है। रेलवे सब्सिडी में धांधली को रोकने के लिए UIDAI से संपर्क करने जा रही है। रेलवे का मानना है कि इस धांधली रुकेगी।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
सब्सिडी टिकटों से जुड़ेगा आधार कार्ड, रेलवे बना रही है योजना

जल्द ही आपको रेलवे की सब्सिडी टिकटों की बुकिंग के लिए आधार कार्ड नंबर देना पड़ सकता है। रेलवे सब्सिडी में धांधली को रोकने के लिए UIDAI से संपर्क करने जा रही है। रेलवे का मानना है कि इस धांधली रुकेगी।

Advertisment

वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने रेलवे सहित कई मंत्रालयों से पूछा है कि क्या सब्सिडी देने से पहले आधार कार्ड से वेरिफिकिशन किया जा सकता है। इससे धांधली रुकेगी।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार को एलपीजी और पासपोर्ट सर्विस को आधार कार्ड से जोड़ने में सफलता मिली है। अब सरकार रेलवे टिकट बुकिंग सर्विस को आधार से जोड़ने पर ध्यान दे रही है।

और पढ़ें: सिर्फ 1 पैसे देकर लीजिए रेलवे से 10 लाख का बीमा

रेलवे वरिष्ठ नागरिकों, मरीजों, कलाकारों और खिलाड़ियों सहित कई लोगों को सब्सिडी देती है। रेलवे अधिकारी ने बताया कि हम टिकट सिस्टम को कैसे आधार से जोड़ सकते हैं। इसपर विचार कर रहे हैं। जिससे की सही लोगों को सब्सिडी मिल सके।

रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (क्रिस) UIDAI से जल्द ही बातचीत कर सकती है कि कैसे इस योजना को लागू किया जा सके।

Source : News Nation Bureau

Aadhaar Railways
      
Advertisment