मुंबई में रेलवे की लापरवाही आई सामने, इंजन सिर्फ 3 कोच को लेकर दौड़ता रहा

यहां गुरुवार को मुंबई से चलने वाली एक ट्रेन का इंजन तीन कोचों समेत ट्रेन के बाकी डिब्बों से अलग हो गया और कुछ दूरी तक बाकी 12 डब्बों के बिना केवल तीन डिब्बों के साथ दौड़ता रहा। मध्य रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह घटना ठाणे जिले में कल्याण स्टेशन के पास सुबह 8.30 बजे के आस-पास हुई। घटना मनमाड-मुंबई पंचावती एक्सप्रेस ट्रेन की है। मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता सुनील उदासी ने आईएएनएस से कहा,

यहां गुरुवार को मुंबई से चलने वाली एक ट्रेन का इंजन तीन कोचों समेत ट्रेन के बाकी डिब्बों से अलग हो गया और कुछ दूरी तक बाकी 12 डब्बों के बिना केवल तीन डिब्बों के साथ दौड़ता रहा। मध्य रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह घटना ठाणे जिले में कल्याण स्टेशन के पास सुबह 8.30 बजे के आस-पास हुई। घटना मनमाड-मुंबई पंचावती एक्सप्रेस ट्रेन की है। मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता सुनील उदासी ने आईएएनएस से कहा,

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
मुंबई में रेलवे की लापरवाही आई सामने, इंजन सिर्फ 3 कोच को लेकर दौड़ता रहा

प्रतीकात्मक फोटो

मुंबई में रेल कर्मचारियों की लापरवाही उस वक्त सामने आ गई जब एक ट्रेन का इंजन तीन कोचों समेत ट्रेन के बाकी डिब्बों से अलग हो गया और कुछ दूरी तक बाकी 12 डब्बों के बिना केवल तीन डिब्बों के साथ दौड़ता रहा. मध्य रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. यह घटना ठाणे जिले में कल्याण स्टेशन के पास सुबह 8.30 बजे के आस-पास हुई. घटना मनमाड-मुंबई पंचावती एक्सप्रेस ट्रेन की है.

Advertisment

मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता सुनील उदासी ने आईएएनएस से कहा, "कोई भी हताहत नहीं हुआ है..हम पता करेंगे की घटना की वजह क्या है. उन्होंने कहा, "ट्रेन को बाद में इसके बाकी कोचों से जोड़ दिया गया और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस तक की आगे की यात्रा के लिए रवाना कर दिया गया.

घटना के कारण कुछ समय के लिए उपनगरीय और लंबी दूरी के लिए चलने वाली ट्रेन सेवाओं पर असर पड़ा.

Source : IANS

engine running engine running with three coach
Advertisment