हरियाणा हिंसा में हुए नुकसान का पैसा गुरमीत राम रहीम से वसूलेगी रेलवे

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सजा मिलने के बाद हरियाणा में भड़की हिंसा में हए नकुसान की भरपाई के लिए रेलवे ने गुरमीत राम रहीम पर दावा ठोका है।

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सजा मिलने के बाद हरियाणा में भड़की हिंसा में हए नकुसान की भरपाई के लिए रेलवे ने गुरमीत राम रहीम पर दावा ठोका है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
हरियाणा हिंसा में हुए नुकसान का पैसा गुरमीत राम रहीम से वसूलेगी रेलवे

रेप केस में दोषी साबित होने के बाद जेल में है गुरमीत राम रहीम

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सजा मिलने के बाद हरियाणा में भड़की हिंसा में हुए नकुसान की भरपाई के लिए रेलवे ने गुरमीत राम रहीम पर दावा ठोका है।

Advertisment

25 अगस्त को बलात्कार के केस में दोषी करार दिए जाने के बाद हरियाणा में भारी हिंसा हुई थी। इस हिंसा में डेरा समर्थकों ने रेलवे को भारी नुकसान पहुंचाया था। डेरा समर्थकों ने कई ट्रेनों में आग लगा दी थी और स्टेशन को भी फूंक दिया था।

अब इसी की भरपाई के लिए कोर्ट के आदेश के बाद राजस्थान के बीकानेर रेल मंडल ने हरियाणा हिंसा के दौरान रेलवे को हुए नुकसान का क्लेम किया है। पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने आदेश दिया था कि हिंसा में हुए सारे नुकसान की भरपाई गुरमीत राम रहीम की संपत्ति बेचकर की जाएगी।

रेलवे के क्लेम के अनुसार हिंसा की वजह से करीब 250 ट्रेने प्रभावित हुए थी जिससे रेलवे को करीब 10 करोड़ का नुकसान हुआ था। क्लेम की पूरी डिटेल रेलवे ने हरियाणा सरकार को भेज दी है।

रेलवे अधिकारियों ने इस मामले को लेकर कहा है कि कई ट्रेनें रद्द भी की गई है जिसके नुकसान की भरपाई के लिए क्लेम बाद में किया जाएगा।

HIGHLIGHTS

  • गुरमीत राम रहीम से नकुसान का पैसा वसूलेगी रेलवे
  • 10 करोड़ की भरपाई के लिए रेलवे ने ठोका दावा

Source : News Nation Bureau

Indian Railway Baba Ram Rahim ram rahim violence
      
Advertisment