ट्रेनों में अब बार कोड वाले पैकेट में मिलेगा खाना, पढ़िए पूरी खबर

यात्री बार कोड स्कैन कर खाने की गुणवत्ता के बार में जान सकेंगे

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
ट्रेनों में अब बार कोड वाले पैकेट में मिलेगा खाना, पढ़िए पूरी खबर

भारतीय रेल

भारतीय रेल द्वारा परिचालित ट्रेनों में मिलने वाले भोजन के पैकेट पर अब बार कोड होगा. यात्री खाना के पैकेट पर लगे बार कोड को स्कैन करके उसकी गुणवत्ता को जान सकेंगे. इस बार कोड से यह भी पता लगेगा कि भोजन किस किचन में तैयार किया गया है. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि सरकार के इस कदम से रेलयात्रियों द्वारा की जाने वाली शिकायतों में कमी आएगी. इससे यात्रियों में पारदर्शिता आएगी.

Advertisment

इस बार कोड से यात्री ये भी पता लगा पाएंगे कि भोजन खाने योग्य है कि नहीं. इसके स्कैन करते ही यात्रियों को खाना के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी. बताया जाता है कि रेल मंत्री पीयुष गोयल बहुत पहले सी ही इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे. लेकिन अब फाइनली यह प्रोजेक्ट लोगों के बीच आ गया. रेल यात्रियों को इससे काफी फायदा होगा. सेहत का भी ध्यान रखा जा सकता है. हालांकि पीयुष गोयल ने ये भी कहा है कि ट्रेन में किचन का लाइव भी यात्रि देख सकेंगे. इसकी भी मंजूरी मिल चुकी है. फिलहाल इस खबर से यात्रियों में खुशी की लहर है.

Source : IANS

Kitchen Railway train kitchen live bar code Train IRCTC food
      
Advertisment