रेल दुर्घटना रोकने के लिए रेलवे ने एक अनोखा तरीका निकाला है। इसके लिए भारतीय रेल ने शाहरुख खान और काजोल की सुपरहिट फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का मशहूर डॉयलॉग 'जा सिमरन जा...जी ले अपनी जिंदगी' का सहारा लिया है।
आप सब ने 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' फिल्म जरूर देखी होगी। इस फिल्म में सिमरन यानी काजोल चलती ट्रेन के पीछे भागती है और शाहरुख यानी 'राज' हाथ बढ़ाकर उनको चलती ट्रेन में खींच लेते हैं।
भारतीय रेलवे ने इसी दृश्य से लोगों को जागरूक करने की कोशिश की है। रेलवे ने इस सीन का इस्तेमाल करते हुए लिखा है-..'ना सिमरन 'ना...ट्रेन में भागकर नहीं चढ़ना यह जानलेवा हो सकता है।'
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने खुद फोटो ट्वीट कर लिखा है।
और पढ़ें: बजट 2018: जानें आखिर महिलाओं की वित्त मंत्री अरुण जेटली से क्या है गुहार
Source : News Nation Bureau