/newsnation/media/post_attachments/images/2016/09/27/91-Indianrailway.jpg)
एक अक्टूबर को लॉच होगा नया टाइम टेबल (Source- Getty Images)
नई दिल्ली-चंडीगढ़ तेजस एक्सप्रेस, आनंद विहार गोरखपुर हमसफ़र एक्सप्रेस और हावड़ा-एर्नाकुलम अन्त्योदय एक्सप्रेस जैसी करीब 30 ट्रेनों को रेलवे ने अपनी नई समय सारणी में शामिल किया है। अपने गंतव्य और टाइमिंग के साथ 10 हमसफ़र एक्सप्रेस, 7 अन्त्योदय के अलावा 3 उदय एक्सप्रेस और 1 तेजस का टाइम टेबल 1 अक्टूबर को रिलीज़ किया जाएगा। ये टाइम टेबल एक महीने पहले रिलीज़ किया जाना था लेकिन रेल बजट में प्रस्तावित नए रूट्स और गंतव्य स्थानों में नए प्रस्तावों की वजह से देरी हो गई। वहीं नई सुविधाओं के अलावा 37 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की बढ़ी स्पीड भी नए टाइम टेबल में दिखेगी।
रेलवे के सीनियर अधिकारी के मुताबिक उन्होंने समय सारणी पैसेंजर फ्रेंडली बनाने की कोशिश की है जिससे आम यात्रियों ये आसानी से समझ में आ जाए।
Source : News Nation Bureau