तेजस, अन्त्योदय और हमसफ़र समेत 30 ट्रेनें नई समय सारणी में शामिल, 1 अक्टूबर को रिलीज़ होगा नया टाइम टेबल

करीब 30 ट्रेनों को रेलवे ने अपनी नई समय सारणी में शामिल किया है। अपने गंतव्य और टाइमिंग के साथ 10 हमसफ़र एक्सप्रेस, 7 अन्त्योदय के अलावा 3 उदय एक्सप्रेस और 1 तेजस का टाइम टेबल 1 अक्टूबर को रिलीज़ किया जाएगा।

करीब 30 ट्रेनों को रेलवे ने अपनी नई समय सारणी में शामिल किया है। अपने गंतव्य और टाइमिंग के साथ 10 हमसफ़र एक्सप्रेस, 7 अन्त्योदय के अलावा 3 उदय एक्सप्रेस और 1 तेजस का टाइम टेबल 1 अक्टूबर को रिलीज़ किया जाएगा।

author-image
Akash Shevde
एडिट
New Update
तेजस, अन्त्योदय और हमसफ़र समेत 30 ट्रेनें नई समय सारणी में शामिल, 1 अक्टूबर को रिलीज़ होगा नया टाइम टेबल

एक अक्टूबर को लॉच होगा नया टाइम टेबल (Source- Getty Images)

नई दिल्ली-चंडीगढ़ तेजस एक्सप्रेस, आनंद विहार गोरखपुर हमसफ़र एक्सप्रेस और हावड़ा-एर्नाकुलम अन्त्योदय एक्सप्रेस जैसी करीब 30 ट्रेनों को रेलवे ने अपनी नई समय सारणी में शामिल किया है। अपने गंतव्य और टाइमिंग के साथ 10 हमसफ़र एक्सप्रेस, 7 अन्त्योदय के अलावा 3 उदय एक्सप्रेस और 1 तेजस का टाइम टेबल 1 अक्टूबर को रिलीज़ किया जाएगा। ये टाइम टेबल एक महीने पहले रिलीज़ किया जाना था लेकिन रेल बजट में प्रस्तावित नए रूट्स और गंतव्य स्थानों में नए प्रस्तावों की वजह से देरी हो गई। वहीं नई सुविधाओं के अलावा 37 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की बढ़ी स्पीड भी नए टाइम टेबल में दिखेगी।
रेलवे के सीनियर अधिकारी के मुताबिक उन्होंने समय सारणी पैसेंजर फ्रेंडली बनाने की कोशिश की है जिससे आम यात्रियों ये आसानी से समझ में आ जाए।

Advertisment

Source : News Nation Bureau

Railway Timetable Indian Railway
Advertisment