New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/04/798696307-trainrailway-6-96-5-85.jpg)
भारतीय रेल (फाइल फोटो)
भुवनेश्वर से चलने वाली रेलगाड़ियां रविवार से यथावत चलने लगेंगी. तूफान फानी के कारण रेल सेवा बंद कर दी गई थी, क्योंकि रेल पटरियां क्षतिग्रस्त हो गई थीं.रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि रविवार से भुवनेश्वर से सेवाएं सामान्य रूप से चलने लगेंगी, लेकिन उन्हीं रेलागाड़ियों की सेवाएं उपलब्ध होंगी, जो भुवनेश्वर से चलती हैं.
Advertisment
East Coast Railway will restore 14 passenger train services from tomorrow, May 5. pic.twitter.com/UWeARnRVEn
— ANI (@ANI) May 4, 2019
हालांकि भुवनेश्वर से चलने वाली दो रेलगाड़ियां भी रद्द रहेंगी. अधिकारी ने कहा कि भुवनेश्वर-त्रिपुरा एक्सप्रेस और विशाखापत्तनम इंटरसिटी एक्सप्रेस कल से नहीं चलेंगी, क्योंकि जोड़ी रेलगाड़ियां उपलब्ध नहीं हैं. पूर्व तट रेलवे ने बताया कि 5 मई से 14 यात्री ट्रेन सेवाओं को बहाल किया जाएगा.