रेलवे भर्ती परीक्षा के आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ी, अब इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

रेलवे भर्ती बोर्ड ने अब तक की सबसे बड़ी भर्ती प्रक्रिया की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 मार्च 2018 कर दी है। सहायक लोको पायलट और तकनीशियन के 26,502 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि इससे पहले सोमवार को थी।

रेलवे भर्ती बोर्ड ने अब तक की सबसे बड़ी भर्ती प्रक्रिया की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 मार्च 2018 कर दी है। सहायक लोको पायलट और तकनीशियन के 26,502 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि इससे पहले सोमवार को थी।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
रेलवे भर्ती परीक्षा के आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ी, अब इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

रेलवे भर्ती परीक्षा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

रेलवे भर्ती बोर्ड ने अब तक की सबसे बड़ी भर्ती प्रक्रिया के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 मार्च 2018 कर दी है। सहायक लोको पायलट और तकनीशियन के 26,502 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि इससे पहले सोमवार को थी।

Advertisment

अभ्यर्थियों की मांग और कुछ आवश्यक संशोधन के बाद रेलवे भर्ती बोर्ड ने इन पदों के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई है। इसके अलावा ग्रुप डी के लिए भी 62,902 पदों के लिए भी आवेदन प्रक्रिया जारी है। इसके लिए आवेदन तिथि पहले 12 मार्च थी जिसे अब बढ़ाकर 31 मार्च किया गया है।

रेलवे भर्ती बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय भर्ती मंडल के निर्देश पर यह तिथि बढ़ाई गई है। इतना ही नहीं इसके लिए संशोधित दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं।

और पढ़ें: रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- कांग्रेस के कार्यकाल में शुरू हुई थी गड़बड़ी

रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप सी यानी सहायक लोको पायलट और टेक्नीशियन पदों के लिए पहले उम्र सीमा 18 से 28 साल निर्धारित की थी जिसे अब बढ़ाकर 18 से 30 साल किया गया है। वहीं ग्रुप डी के लिए भी उम्र सीमा 18 से 31 साल से बढ़ाकर 18 से 33 साल कर दी गई है।

एक बड़ा संशोधन भर्ती प्रक्रिया में यह किया गया है कि नॉन एक्जम्पटेड केटेगरी के अभ्यर्थियों से 500 रुपये लिये जाएंगे लेकिन ऑन लाइन परीक्षा के बाद उन्हें 400 रुपये शुल्क वापस किया जाएगा।

और पढ़ें: नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की कंपनियों के चार अधिकारी को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

Source : News Nation Bureau

Indian Railway Railway Recruitment Railway Recruitment Exam Railway Recruitment 2018 last date of railway exam 31st of march
Advertisment