अगर आप इस दिन कर रहे है रेल में सफर तो नहीं मिलेगा नॉनवेज खाना

रेल मंत्रालय ने केंद्र सरकार के पास गांधी जयंती के दिन नॉनवेज खाना नहीं दिए जाने की सिफारिश की है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
अगर आप इस दिन कर रहे है रेल में सफर तो नहीं मिलेगा नॉनवेज खाना

गांधी जयंती के दिन ट्रेनों में नहीं मिलेगा नॉनवेज खाना

अब गांधी जयंती यानी की 2 अक्टूबर के दिन रेलवे परिसरों में नॉनवेज खाना की सुविधा नहीं दी जायेगी। रेल मंत्रालय ने केंद्र सरकार के पास गांधी जयंती के दिन नॉनवेज खाना नहीं दिए जाने की सिफारिश की है।

Advertisment

अगर केंद्र सरकार इस प्रस्ताव को मंजूर कर लेती है तो 'बापू' की जयंती को न सिर्फ स्वच्छता दिवस के रूप में ही नहीं बल्कि इसे 'शाकाहार दिवस' के रूप में भी मनाया जाएगा।

केंद्र सरकार ने 2020 में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर विशेष समारोह मनाने की योजना बनाई है।

इन्हीं तैयारियों को देखते हुए रेलवे ने यह सुझाव रखा है कि 2018 से 2020 तक रेल में और रेलवे परिसर में 2 अक्टूबर को यात्रियों को नॉनवेज खाना न परोसा जाए।

महात्मा गांधी के जीवन से जुड़े खास स्थलों से रेलवे की कई ट्रेन चलाने की भी योजना है। रेलवे ने 'शाकाहार दिवस' मनाये जाने के अलावा साबरमती से गांधीजी से जुड़े विभिन्न स्टेशनों के लिए ‘ स्वच्छता एक्सप्रेस ’ और डांडी मार्च के उपलक्ष्य में 12 मार्च को साबरमती से एक 'विशेष नमक रेल' चलाने की योजना बनाई है।

रेलवे ने महात्मा गांधी की वाटरमार्क तस्वीर के साथ टिकटें भी जारी करने की योजना बनायी है। रेलवे बोर्ड के मुताबिक, इसके लिए संस्कृति मंत्रालय से मंजूरी की जरूरत पड़ेगी क्योंकि यह विशेष स्मारक जारी करने वाली नोडल मंत्रालय है।

इस महीने की शुरूआत में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती समारोह की तैयारियों को लेकर 'राष्ट्रीय समिति' की पहली बैठक की अध्यक्षता की थी।

और पढ़ें: BSNL लाया 'डेटा सुनामी ऑफर', 98 रुपये में पाए हर दिन 1 जीबी से भी ज्यादा डेटा

Source : News Nation Bureau

2 october platforms gandhi-jayanti non veg Indian Railway food Vegetarian Food
      
Advertisment