New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/05/piyush-goyal-final-2-84.jpg)
पीयूष गोयल( Photo Credit : फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
पीयूष गोयल( Photo Credit : फाइल फोटो)
रेल मंत्री पीयूष गोयल (Rail Minister Piyush Goyal) ने बुधवार को लोकसभा में दौड़ते-भागते पहुंचे जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल (Viral Photo) हो गईं. वैसे तो हमने ऐसे नेता भी देखे हैं जो कि सवालों से बचकर भागते हैं लेकिन बुधवार को रेल मंत्री पीयुष गोयल (Railway Minister Piyush Goyal) ने एक नई मिसाल पेश कर दी. दरअसल पीयुष गोयल संसद में कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए जो कि 10 बजे से शुरू हुई थी और ये बैठक थोड़ी ज्यादा करीब 11 बजे तक खिच गई जिसकी वजह से रेल मंत्री पीयुष गोयल संसद में प्रश्नकाल के लिए लेट हो रहे थे.
इस प्रश्नकाल (Question Answer Session) में रेल मंत्री से ही सवाल पूछे जाने थे इसीलिए वे गाड़ी से उतरे और दौड़कर लोकसभा की कार्रवाई में भाग लेने पहुंचे.
यह भी पढ़ें: अमेरिका के पर्ल हार्बर सैन्य बेस पर एक बार फिर हुआ हमला, कई लोग घायल
पीयूष गोयल का भागना सोशल मीडिया के लिए बड़ी खबर साबित हुई और लोगों ने इसे हाथो हाथ लिया. पीयूष गोयल के ये तस्वीरें गुजरात से बारदोली लोकसभा से सांसद प्रभु वासवा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की और उन्होंने लिखा-नव भारत के ऊर्जावान मंत्री आदरणीय
@PiyushGoyal जी कैबिनेट मीटिंग की समाप्ति के बाद भागते हुए संसद में पहुँचे ताकि प्रश्न काल में देर ना हो जाए।
नव भारत के ऊर्जावान मंत्री आदरणीय @PiyushGoyal जी कैबिनेट मीटिंग की समाप्ति के बाद भागते हुए संसद में पहुँचे ताकि प्रश्न काल में देर ना हो जाए। pic.twitter.com/PwPrERv9zl
— Prabhu Vasava MP (@prabhunvasava) December 4, 2019
इसी के साथ पीयूष गोयल की इन भागती हुई तस्वीरों को लोगों ने शेयर करना शुरू कर दिया. इसी के साथ ट्विटर पर #Piyushgoyalrunning ट्रेंड करने लगा. बता दें कि पीयुष गोयल अभी मोदी सरकार में रेलवे मंत्रालय देख रहे हैं.
तेलंगाना निजामाबाद से सांसद और रणजी क्रिकेटर Arvind Dharmpuri ने अपने ट्विटर पर लिखा कि पार्लियामेंट की ओर भागते हुए ताकि प्रश्नकाल में लेट न हों. क्या आप देख रहे है नया इंडिया.
@PiyushGoyal ji running towards parliament as he didn’t want to be late for question hour after attending a cabinet meeting. Can you witness #NewIndia?? #fitindia pic.twitter.com/zPDeP1Acsm
— Arvind Dharmapuri (@Arvindharmapuri) December 4, 2019
इसी के साथ पीयूष गोयल ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ गए. एक यूजर ने लिखा- चिदंबरम को बेल मिलने की खबर मोटा भाई को सुनाने जाते पीयूष गोयल...।
चिदंबरम को बेल मिलने की खबर मोटा भाई को सुनाने जाते पीयूष गोयल।😅#piyushgoyal #WednesdayMotivation #PChidambaram #WednesdayWisdom #WednesdayThoughts pic.twitter.com/c8gfcZHhoj
— Bolta Popat (@boltaapopat) December 4, 2019
जबकि दिल्ली के कांग्रेस यूथ कांग्रेस ने इस फोटो पर चुटकी लेते हुए लिखा-
GDP विकास दर
— Delhi Youth Congress (@DelhiPYC) December 4, 2019
पैसेंजर ट्रेन की रफ्तार से चल रही है,
और रेल मंत्री
बुलेट ट्रेन की रफ्तार से भाग रहे है,
और रेलवे की माली हालत,
बर्बादी की कगार पर पुहंच रही है । pic.twitter.com/SlqlXkipSU
HIGHLIGHTS