logo-image

रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने हमसफर एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

प्रभु ने कहा कि पहले केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तो छत्तीसगढ़ को 311 करोड़ रुपये मिलता था, अब नरेंद्र मोदी की सरकार ने राशि को बढ़ाकर 1668 करोड़ रुपये किया है, लेकिन ये भी पर्याप्त नहीं है।

Updated on: 23 Apr 2017, 12:50 PM

रायपुर:

रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने शनिवार को रायपुर रेलवे स्टेशन पर हमसफर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने प्लेटफार्म नंबर 2/3 और 5/6 की लिफ्ट और दो एस्केलेटर का लोकार्पण किया।

हमसफर एक्सप्रेस दुर्ग से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन तक जाएगी। रेलमंत्री ने वीडियो लिंक के जरिए दुर्ग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 और 2-3 में लिफ्ट, दुर्ग और बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर हाई स्पीड वाईफाई और डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज का लोकार्पण किया।

कार्यक्रम के दौरान प्रभु ने कहा कि असम, ओड़िशा के बाद अगले रेल सप्ताह का आयोजन छत्तीसगढ़ में होगा।

उन्होंने कहा कि प्रकृति ने यहां सभी चीजें भरपूर मात्रा में दी है। यहां बड़ी मात्रा में खनिज है। छत्तीसगढ़ से खनिज बाहर जाएगा तो रेलवे को लाभ होगा और छत्तीसगढ़ को भी लाभ होगा।

और पढ़ें: आज से शुरू होगा 'हमसफर एक्सप्रेस' का सफर

प्रभु ने कहा कि पहले केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तो छत्तीसगढ़ को 311 करोड़ रुपये मिलता था, अब नरेंद्र मोदी की सरकार ने राशि को बढ़ाकर 1668 करोड़ रुपये किया है, लेकिन ये भी पर्याप्त नहीं है।

प्रभु ने ई-मार्केटिंग पर जोर देते हुए कहा कि रेलवे ने ई-कैटरिंग सुविधा शुरू की है, इसी तरह होम मेड फूड की भी सुविधा होनी चाहिए। इससे गृहणियों के लिए भी रोजगार के अवसर खुलेंगे।

उन्होंने कहा कि रेलवे को पानी की बड़ी जरूरत होती है। रेलवे की जमीन पर पानी जमा करने का काम शुरू हो चुका है।

रेलमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के सात स्टेशनों को एयरपोर्ट से भी बेहतर बनाया जाएगा।

और पढ़ें: CCTV और GPS से लैस होगा हमसफर एक्सप्रेस, हर कोच में चाय, कॉफी की सुविधा

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि रेलमंत्री से इंटर स्टेट कनेक्टिविटी की मांग की गई है, जिसमें अंबिकापुर-झारखंड की कनेक्टिविटी, बस्तर का और बेहतर विकास, रायपुर-दुर्ग से ट्रेनों का विस्तार शामिल है। बिलासपुर जोन देश का सबसे कमाई करने वाला जोन है, इसलिए छत्तीसगढ़ का हक तो बनता ही है।