रेलमंत्री पीयूष गोयल ने साइबर सुरक्षा को और मजबूत करने के दिए आदेश

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आईआरसीटीसी और रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (सीआरआईएस) को कहा है कि साइबर सुरक्षा को और मजबूत किया जाए।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आईआरसीटीसी और रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (सीआरआईएस) को कहा है कि साइबर सुरक्षा को और मजबूत किया जाए।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने साइबर सुरक्षा को और मजबूत करने के दिए आदेश

रेलमंत्री पीयूष गोयल (फाइल फोटो)

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने आईआरसीटीसी और रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (सीआरआईएस) को कहा है कि साइबर सुरक्षा को और मजबूत किया जाए। गोयल का यह निर्देश तब आया है जब हाल ही में एक सीबीआई अधिकारी ने तत्काल कोटा को हैक कर लिया था।

Advertisment

अधिकारियों ने बताया कि एजेंटों ने सैकड़ों तत्काल टिकट बुक करने में धांधली की है।

रेलमंत्री ने एक बयान में कहा, 'गैरकानूनी तरीके से तत्काल रेल टिकट बुक करने के लिए अवैध ऑपरेशनों को चलाने के बारे में हमें जानकारी मिली थी। इस संबंध में हमने इसकी सीबीआई जांच कराई जिसमें आईआरसीटीसी के पूर्व कर्मचारी अजय गर्ग को गिरफ्तार किया गया।'

और पढ़ेंः जाधव के परिवार के साथ बदसलूकी पर सुषमा का संसद में बयान, ट्रिपल तलाक पर बीजेपी संसदीय दल में चर्चा

गोयल ने अब इस अभियान को जारी रखने और इसी तरह के मामलों की पहचान करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा, 'ऐसे मामलों में वास्तविक यात्रियों को असुविधा पैदा होती है।'

आपको बता दें कि बुधवार रात को इस मामले में अवैध रेलवे टिकटिंग सॉफ्टवेयर बनाने के आरोप में सीबीआई ने खुद अपने ही सहायक प्रोग्रामर अजय गर्ग और अनिल कुमार गुप्ता नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है।

और पढ़ेंः रेलवे टिकट के अवैध धंधे में सीबीआई कर्मचारी गिरफ्तार, 89 लाख और गहने बरामद

Source : News Nation Bureau

News in Hindi railway minister Piyush Goyal strengthening of cyber ticketing scam
Advertisment