रेलवे टेंडर घोटाला: सात घंटे की पूछताछ के दौरान लालू यादव ने खाया चावल-दाल और आलू भुजिया

अपने देसी अंदाज के लिए जाने-जाने वाले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव कथित रेलवे टेंडर घोटाला मामले में शुक्रवार को सीबीआई समक्ष पेश हुए।

अपने देसी अंदाज के लिए जाने-जाने वाले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव कथित रेलवे टेंडर घोटाला मामले में शुक्रवार को सीबीआई समक्ष पेश हुए।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
रेलवे टेंडर घोटाला: सात घंटे की पूछताछ के दौरान लालू यादव ने खाया चावल-दाल और आलू भुजिया

सीबीआई दफ्तर में पेश हुए लालू यादव (फाइल फोटो)

अपने देसी अंदाज के लिए जाने-जाने वाले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव कथित रेलवे टेंडर घोटाला मामले में शुक्रवार को सीबीआई समक्ष पेश हुए। जहां उनसे करीब 7 घंटे तक पूछताछ की गई।

Advertisment

इस दौरान पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव ने अपनी फरमाइश पर 'बिहारी खाना' जीरे में छौंके हुए चावल, अरहर दाल और आलू भुजिया खाया। खाना सीबीआई की कैंटीन में बनाया गया था।

सीबीआई सूत्र ने बताया, 'लालू यादव ने कम मसाले का खाना खाने की इच्छा जताई। सीबीआई ने उन्हें उसी तरह का खाना दिया।' उन्होंने कहा, 'लालू ने तीन बार चाय, आलू भुजिया, दाल और चावल की मांग की।'

सीबीआई के सूत्रों ने बाताया कि लालू यादव सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए पहुंचे, उन्हें सीधे जांच अधिकारी के पास ले जाया गया। लालू के साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी थी। उन्हें ग्राउंड फ्लोर के लॉबी में इंतजार करने के लिए कहा गया। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई पूछताछ सौहार्द्रपूर्ण थी।

पूछताछ के बाद लालू ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'सीबीआई अधिकारी सौहार्द्रपूर्ण थे लेकिन वे क्या कर सकते हैं? मुझे सीबीआई से कोई शिकायत नहीं है लेकिन केन्द्र सरकार मुझे और मेरे परिवार को निशाना बना रही है।'

उन्होंने कहा, 'मैंने रेलवे में छिटपुट चोरियां रोकीं, उसे सस्ता बनाया, राजस्व में बढ़ोतरी कराई और मुझ पर ही भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं। यह कुछ नहीं बस मुझे और मेरे परिवार को निशाना बनाया जा रहा है।'

लालू जब सीबीआई दफ्तर से निकले तो उनकी एक झलक पाने के लिए काफी लोग इकट्ठे थे। इस दौरान लालू यादव के चेहरे पर शिकन नहीं दिखी।

कथित रेलवे टेंडर घोटाला मामले में शुक्रवार को लालू प्रसाद यादव के बेटे और पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सीबीआई के समक्ष पेश होंगे।

सीबीआई ने 26 सितंबर को आरजेडी प्रमुख लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव को इस मामले में ताजा समन जारी किया था। जांच एजेंसी ने दोनों को क्रमश: पांच और छह अक्टूबर को मुख्यालय में पेश होने को कहा था।

क्या है मामला?
सीबीआई ने पांच जुलाई को लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव के खिलाफ इस मामले में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था।

सीबीआई का आरोप है कि लालू ने 2004-09 के दौरान रेलमंत्री रहते हुए रांची और पुरी में आईआरसीटीसी के होटल के ठेके विजय और विनय कोचर के स्वामित्व वाली सुजाता होटल्स कंपनी को सौंप दिए थे, जिसके बदले इस परिवार ने रिश्वत के रूप में बिहार में एक प्रमुख भूखंड लिया था।

सीबीआई के अनुसार, लालू प्रसाद ने अवैध रूप से आईआरसीटीसी के होटल सुजाता होटल्स के मालिक को बेच दिए और इस दौरान इन होटलों की देखभाल और संचालन के बदले लालू ने कोचर से रिश्वत ली, और उन पैसों का इस्तेमाल पटना में तीन एकड़ जमीन खरीदने के लिए किया गया। इस जमीन पर मॉल बनाने की तैयारी चल रही है।

और पढ़ें: केजरीवाल बोले, अगला चुनाव मोदी बनाम देश की जनता होगा

Source : News Nation Bureau

Lalu Yadav Railway cbi rice Interrogation daal hotels scam aloo bhujia
      
Advertisment