रेलवे टेंडर घोटाला: लालू के बेटे तेजस्वी ED के समक्ष हुए पेश

तेजस्वी यादव 2006 के आईआरसीटीसी होटल मामले में चल रही जांच के सिलसिले में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए।

तेजस्वी यादव 2006 के आईआरसीटीसी होटल मामले में चल रही जांच के सिलसिले में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
रेलवे टेंडर घोटाला: लालू के बेटे तेजस्वी ED के समक्ष हुए पेश

तेजस्वी यादव (फाइल फोटो-PTI)

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 2006 के आईआरसीटीसी होटल मामले में चल रही जांच के सिलसिले में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए।

Advertisment

इससे पहले शुक्रवार को सीबीआई ने आईआरसीटीसी होटल मामले में तेजस्वी से पूछताछ की थी। वहीं लालू यादव से गुरुवार को सात घंटों तक पूछताछ की गई थी।

सीबीआई ने पांच जुलाई को लालू, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और तेजस्वी के खिलाफ 2006 में रांची और पुरी में आईआरसीटीसी के दो होटलों का ठेका निजी कंपनियों को देने में हुई कथित अनियमितताओं के कारण भ्रष्टाचार का मामला दायर किया था। उस समय लालू रेल मंत्री थे।

प्रवर्तन निदेशालय ने 27 जुलाई को सीबीआई की प्राथमिकी के बाद धन शोधन निवारण रोकथाम अधिनियम के तहत एक अलग मामला दर्ज किया। वह शेल कंपनियों के माध्यम से धन के कथित हस्तांतरण के लिए लालू प्रसाद, तेजस्वी और अन्य की जांच भी कर रहा था।

और पढ़ें: नीतीश बोले, समाजवादी कभी भ्रष्टाचार व परिवारवाद के साथ नहीं हो सकता

सीबीआई ने कहा कि विजय और विनय कोचर की स्वामित्व वाली एक कंपनी सुजाता होटल्स को ठेके दिए गए, जिन्होंने कथित तौर पर बिहार में एक प्रमुख भूखंड रिश्वत के रूप में लालू को दिया था।

प्रारंभिक सीबीआई जांच में पाया गया कि कोचर ने यह भूखंड डीलाइट मार्केटिंग को बेची और इसका भुगतान अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्टर्स और इसके प्रमोटर बिक्रमजीत सिंह अहलूवालिया के माध्यम से किया गया।

और पढ़ें: गुजरात के बाद महाराष्ट्र में भी पेट्रोल-डीज़ल के घटे दाम, मिली राहत

Source : News Nation Bureau

Lalu Yadav Tejaswi Yadav ed Railway Hotel Scam Case
Advertisment