Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो के इन स्टेशनों से बाहर आने के लिए दिखाना पड़ता है ID कार्ड, नहीं तो हो सकती है दिक्कत
गाजा के कैथोलिक चर्च पर हमले में 3 की मौत, इजरायल ने जताया खेद; पोप और संयुक्त राष्ट्र ने भी की निंदा
मुंबई : बांद्रा पूर्व में ढही तीन मंजिला चॉल, 7 लोग घायल, रेस्क्यू जारी
Khabar Unique: इस राष्ट्रपति की कार में डाला पानी मिला हुआ पेट्रोल, बीच रास्ते में बंद हो गई, फिर प्राइवेट टैक्सी से की यात्रा
ऋषभ पंत की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट, टीम के एक सदस्य ने बताया चौथे टेस्ट में खेलने उतरेंगे या नहीं
School Bomb Threats: दिल्ली के 20 से ज्यादा स्कूलों को मिली बम की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामला, इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई आज
Sawan Pradosh Vrat 2025: सावन का प्रदोष व्रत कब है? जानिए पूजा करने का सही मुहूर्त और योग
‘देवी चौधुरानी’ सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा, इसका हिस्सा होने पर गर्व: प्रसेनजीत चटर्जी

Railway कर्मचारियों को दीवाली से पहले बोनस का ऐलान, जानें कितना मिलेगा पैसा

त्योहारी सीजन से पहले रेल कर्मियों को 78 दिनों का वेतन बोनस के रूप में मिलेगा. केन्‍द्रीय कैबिनेट बुधवार काे इस बात की घोषणा कर दी है.

त्योहारी सीजन से पहले रेल कर्मियों को 78 दिनों का वेतन बोनस के रूप में मिलेगा. केन्‍द्रीय कैबिनेट बुधवार काे इस बात की घोषणा कर दी है.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
Railway कर्मचारियों को दीवाली से पहले बोनस का ऐलान, जानें कितना मिलेगा पैसा

Railways bonus

त्योहारी सीजन से पहले रेल कर्मियों को 78 दिनों का वेतन बोनस के रूप में मिलेगा. केन्‍द्रीय कैबिनेट बुधवार काे इस बात की घोषणा कर दी है. पिछले वर्ष भी कर्मचारियों को इतना ही बोनस दिया गया था. रेल कर्मचारियों के संगठनों से बातचीत के बाद रेलवे बोर्ड ने 2017-18 के लिए अपने कर्मचारियों को उत्पादकता-लिंक बोनस के रूप में 78 दिनों के वेतन के बराबर का बोनस का प्रस्ताव किया था. यह बोनस नॉन गजेटेड कर्मचारियों को ही मिलता है. इस बार बोनस की गणना के लिए वेतन सीमा 7,000 रुपए की गई है, जिससे रेलकर्मियों को करीब 17,951 रुपए बोनस राशि के मिलेंगे.

Advertisment

कैबिनेट की मिली मंजूरी
केन्‍द्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद अब यह बोनस बंटने का रास्‍ता साफ हो गया है. हर साल दशहरा से पहले 12.26 लाख रेल कर्मचारियों को बोनस का भुगतान किया जाता है. इन कर्मचारियों में रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे सुरक्षा विशेष बल के कर्मचारी शामिल नहीं होते हैं.

रेलवे की बढ़ी है कमाई
नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमैन के महासचिव एम. राघवन ने कहा, 'चूंकि रेलवे ने पिछले वर्ष की आय से 16000 करोड़ रुपये ज्यादा की कमाई की है. इसके साथ ही इस वर्ष एक अरब 16 करोड़ 10 लाख टन की रिकार्ड ढुलाई की है. इसीलिए हमने 80 दिनों के बोनस की मांग की थी. लेकिन अंत में हम 78 दिनों पर राजी हो गए.' हर कर्मचारी को 18000 रुपए के आसपास बोनस के रूप में मिलेंगे. यह लगातार सातवां साल होगा जब कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस मिलेगा. 

Source : IANS

INDIAN RAILWAYS Railways cabinet meeting Railway Employees Productivity Linked Bonus Railway employees bonus bonus before
      
Advertisment