रेलवे ने न्यूक्लियर रिएक्टर बनाने के प्रस्ताव को ठुकराया, परमाणु ऊर्जा विभाग ने दिया था ऑफर

परमाणु ऊर्जा विभाग (DAE) के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) के साथ मिलकर संयुक्त उपक्रम बनाने के प्रयासों को विफलता हाथ लगी है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
रेलवे ने न्यूक्लियर रिएक्टर बनाने के प्रस्ताव को ठुकराया, परमाणु ऊर्जा विभाग ने दिया था ऑफर

रेलवे ने न्यूक्लियर रिएक्टर बनाने के प्रस्ताव को ठुकराया (फाइल फोटो)

परमाणु ऊर्जा विभाग (DAE) के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) के साथ मिलकर संयुक्त उपक्रम बनाने के प्रयासों को विफलता हाथ लगी है। विदेशी न्यूक्लियर रिएक्टर को बनाने के लिए साझेदारी के प्रस्ताव को रेलवे ने ठुकरा दिया है।

Advertisment

रेलवे ने परमाणु ऊर्जा विभाग के अंदर आने वाले न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) के साथ मिलकर काम करने से इंकार किए जाने के कारणों को नहीं बताया है।

एनपीसीआईएल देश के अंदर कुल 6,780 मेगावाट क्षमता के 22 नाभिकीय रिएक्टरों को संचालित करता है। प्रस्ताव में परमाणु ऊर्जा विभाग ने रेलवे को बिजली बेचने का भी ऑफर दिया था, लेकिन रेलवे ने इसे फायदेमंद नहीं समझा।

और पढ़ें: रेलवे ने टिकट कैंसिलेशन से साल 2016-17 में कमाए 1,400 करोड़ रुपये

अधिकारी ने कहा कि रेलवे अपने खर्च के लिए पूंजी तलाश रहा है और वह अपने संसाधनों को दूसरे कामों में नहीं लगाना चाहता है।

इससे पहले एनपीसीआईएल राष्ट्रीय एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्को), इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) और नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) के साथ संयुक्त उपक्रम बनाने के लिए जा चुका है। हालांकि अधिकारी ने कहा कि इन कंपनियों के द्वारा कोई जवाब नहीं आया है।

और पढ़ें: उत्तर कोरिया पर UN ने लगाया कड़ा प्रतिबंध

HIGHLIGHTS

  • भारतीय रेलवे ने परमाणु ऊर्जा विभाग के साथ मिलकर रिएक्टर बनाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है
  • NPCIL देश के अंदर कुल 6,780 मेगावाट क्षमता के 22 नाभिकीय रिएक्टरों को संचालित करता है

Source : News Nation Bureau

Railway DAE Indian Railway nuclear reactor in india PSU
      
Advertisment