भारतीय रेलवे ने शनिवार को कहा कि उसने पंजाब में कई स्थानों पर किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए 19 ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
उत्तर रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे ने उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में किसानों के आंदोलन को देखते हुए 19 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा कि 20 अगस्त से 19 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।
किसानों के अचानक आंदोलन के कारण जम्मू-कश्मीर में कई यात्री फंसे हुए हैं। उत्तर रेलवे के एक अन्य अधिकारी के मुताबिक, शुक्रवार से रेलवे को 40 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है।
दरअसल, पंजाब में आंदोलन कर रहे गन्ना किसानों ने अपना बकाया चुकाने की मांग को लेकर जालंधर में हाईवे और रेलवे ट्रैक जाम कर दिया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS