logo-image

गुर्जर आंदोलन के चलते रेल मार्ग अवरुद्ध, जानें कौन-कौन सी ट्रेनें हुईं बाधित

गुर्जर आंदोलन के कारण हिंडौन सिटी-बयाना रेलखंड पर रेल यातायात अवरुद्ध होने के कारण निम्न गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जा रहा है.

Updated on: 01 Nov 2020, 07:29 PM

नई दिल्ली:

राजस्थान में गुर्जरों ने अपनी मांगों को लेकर भरतपुर में दिल्ली-मुम्बई रेलवे ट्रैक पर कब्जा करने के बाद डूमरिया और फतेहसिंहपुरा रेलवे स्टेशनों के बीच पटरियों की फिश प्लेट को उखाड़ दिया. आंदोलनकारी रेलवे ट्रेक पर बैठ गये है और इस रेल मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया है.  गुर्जर आंदोलन के कारण हिंडौन सिटी-बयाना रेलखंड पर रेल यातायात अवरुद्ध होने के कारण निम्न गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जा रहा है:- 

1. गाड़ी संख्या 02060 (ह.निज़ामुद्दीन-कोटा, प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 01.11.20) वाया  भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर-सवाई माधोपुर 

2. गाड़ी संख्या 09039 (बांद्रा टर्मिनस-मुजफ्फरपुर, प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 31.10.20) वाया सवाई माधोपुर- जयपुर- बांदीकुई -भरतपुर- आगराफोर्ट

3. गाड़ी संख्या 02401 (कोटा-देहरादून प्रारम्भिक  स्टेशन से चलने की दिनांक 01.11.20) वाया सवाई माधोपुर- जयपुर- दिल्ली 

4. गाड़ी संख्या 02415 (इंदौर-ह. निजामुद्दीन  प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 01.11.20 वाया सवाई माधोपुर- जयपुर- दिल्ली

5. गाड़ी संख्या 02416 (ह. निजामुद्दीन-इंदौर प्रारम्भिक  स्टेशन से चलने की दिनांक 01.11.20) वाया दिल्ली- जयपुर- सवाई माधोपुर

6. गाड़ी संख्या 02963 (ह. निजामुद्दीन-उदयपुर  प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 01.11.20 वाया दिल्ली- जयपुर- अजमेर-चंदेरिया

7. गाड़ी संख्या 02963 (ह. निजामुद्दीन-उदयपुर  प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 01.11.20 वाया चंदेरिया- अजमेर-जयपुर-दिल्ली