रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा, अगले 5 साल में बनेंगी 10 लाख नौकरियां

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार शाम एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रेलवे अगले 5 साल में 150 अरब डॉलर से ज्यादा निवेश करने की योजना बना रहा है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा, अगले 5 साल में बनेंगी 10 लाख नौकरियां

रेलमंत्री पीयूष गोयल (फोटो ANI)

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार शाम एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रेलवे अगले 5 साल में 150 अरब डॉलर से ज्यादा निवेश करने की योजना बना रहा है। रेलवे के इस कदम से 10 लाख अतिरिक्त नौकरियां पैदा होंगी।

Advertisment

हाल ही में रेलवे की कमान संभालने वाले गोयल ने कहा कि वे रेलवे को नई दिशा देने की कोशिश कर रहे हैं। गोयल ने कहा, 'अगले 5 साल में रेलवे अकेले ही 150 अरब डॉलर से ज्यादा निवेश करेगा। अगर इसे रोजगार वृद्धि के रूप में देखें तो 10 लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलेगा।'

एक अंग्रेजी अखबार के पुरस्कार समारोह में शिरकत कर रहे गोयल ने शनिवार देर रात कहा कि रेलवे सुरक्षित और आरामदायक सफर के सरकार के एजेंडे को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे पर जोर से लोकल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा।

और पढ़ें: महाराष्ट्र में मनसे की गुंडागर्दी, राज ठाकरे के कार्यकर्ताओं ने गैर मराठियों को दौड़ाकर पीटा

गोयल ने रेलवे की बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की बात कहते हुए कहा कि रेलवे आने वाले 4 सालों में रेल लाइन को पूर्ण रूप से विद्युतीकरण करने पर ध्यान दे रहा है। हालांकि यह योजना पहले 10 साल में पूरी होने वाली थी।

इस योजना से घाटे में चल रही रेलवे को अपनी लागत में करीब 30 प्रतिशत की कमी लाने में मदद मिलेगी। इतना ही नहीं रेलवे को विद्युतीकरण पहल से रेलवे को ईंधन बिल सालाना करीब 10,000 करोड़ रुपये की बचत करने में मदद मिलेगी।

और पढ़ें: मनसे पर उलटा पड़ा दांव, फेरीवालों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, संजय निरुपम के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Source : News Nation Bureau

Railway Rail Minister next 5 years Piyush Goyal 1 million jobs invest 150 billion
      
Advertisment