रेलमंत्री पीयूष गोयल ने लॉन्च किया रेल दृष्टि डैशबोर्ड, रेल का फायदा-नुकसान, किचन का LIVE वीडियो सहित मिलेंगी ये चीजें

डैश बोर्ड पर माल गाड़ी, ढुलाई, कमाई का विवरण भी दिया जाएगा. इस नई सुविधा के जरिए लोग यात्री टिकट, आय का विवरण आदि जानकारी भी ले पाएंगे.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने लॉन्च किया रेल दृष्टि डैशबोर्ड, रेल का फायदा-नुकसान, किचन का LIVE वीडियो सहित मिलेंगी ये चीजें

रेल दृष्टि डैश बोर्ड देखने के लिए आपको नीचे दी गई वेबसाइट पर जाना होगा.

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल दृष्टि डैश बोर्ड का अनावरण किया. रेल यात्री अब रेल मंत्रालय और रेल व्यवस्था से जुड़ी तमाम जानकारियां पब्लिक डोमेन से प्राप्त कर सकेंगे. इंटीग्रेटेड प्लेटफॉर्म और डैश बोर्ड जो सिर्फ रेल मंत्री, रेल बोर्ड चेयरमैन और मेंबर्स के लिए उपलब्ध था, वह आज जनता के लिए भी खोल दिया गया है. अब ट्रेनों की स्थिति, शिकायत, पब्लिक ग्रीवांस, लाइव IRCTC कैंटीन, यात्रियों और माल भाड़े से होने वाली आमदनी, मौजूदा प्रोजेक्ट्स और उनके हालात की सभी जानकारियां आसानी से प्राप्त की जा सकेंगी. रेल मंत्री ने कहा कि रेल मंत्रालय से जुड़ी कई जानकारी जानने के लिए अब RTI लगाने की कोई जरूरत नहीं होगी और न ही इसके लिए किसी को एप्रोच करने की जरूरत पड़ेगी.

Advertisment

ये भी पढ़ें- पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने दी चेतावनी, ऐसा किया तो दुनिया के नक्शे से मिट जाएगा पाकिस्तान का नामो-निशान

रेल दृष्टि डैश बोर्ड के जरिए देश का कोई भी नागरिक राजस्व की जानकारी, रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों की जानकारी, PNR से जुड़ी जानकारी/शिकायत, IRCTC किचन का live निरीक्षण, रेल धरोहर, सैलून आदि की जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे. डैश बोर्ड पर माल गाड़ी, ढुलाई, कमाई का विवरण भी दिया जाएगा. इस नई सुविधा के जरिए लोग यात्री टिकट, आय का विवरण आदि जानकारी भी ले पाएंगे. इस कदम से पारदर्शिता आएगी. रेल मंत्री गोयल ने कहा कि वे जिस विभाग में रहे, वहां उन्होंने पारदर्शिता लाने की कोशिश की है, जनता के सामने सारी जानकारी रखने की कोशिश है. उन्होंने कहा कि इससे काम में सुधार लाने में भी मदद मिलती है.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: राजनीति में आने के सवाल पर रॉबर्ट वाड्रा का बड़ा बयान, यूपी की इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

रेल मंत्रालय द्वारा जारी किए गए रेल दृष्टि डैश बोर्ड देखने के लिए आपको https://raildrishti.cris.org.in/raildrishti/ पर जाना होगा. यहां से आप ये सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं. पीयूष गोयल ने बिना नाम लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, '' कुछ लोग मेक इन इंडिया के सफल प्रयास को नकारने में लगे रहते हैं और कुछ मीडिया भी इसमें साथ देती हैं.''

Source : Sunil Chaurasia

Rail Minister how to watch live footage of irctc kitchen how to know indian railway earnings rail drishti dashboard Piyush Goel
      
Advertisment