दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) ने ओडिशा में खड़गपुर डिवीजन के बालासोर-भद्रक सेक्शन के बहनागा बाजार स्टेशन पर ट्रेन दुर्घटना के संबंध में कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
दक्षिण मध्य रेलवे मुख्यालय, रेल निलयम, सिकंदराबाद : 040 - 27788516
विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन : रेलवे - 67055, बीएसएनएल - 0866 2576924
राजमुंदरी रेलवे स्टेशन : रेलवे - 65395, 0883 - 2420541
रेनिगुंटा रेलवे स्टेशन : 9949198414।
तिरुपति रेलवे स्टेशन : 7815915571
नेल्लोर रेलवे स्टेशन : 0861-2342028
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS