प्लास्टिक के बने सामानों के गोदाम पर छापेमारी

बी- 45 सेक्टर 48 में स्टर्लिंग डिस्ट्रिक्ट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक डिस्ट्रीब्यूटर का गोदाम है, जहां पर यह सारी वस्तुएं रखी गई है, तथा वहां से पूरे जनपद में बेची जा रही है.

author-image
Ravindra Singh
New Update
प्लास्टिक के बने सामानों के गोदाम पर छापेमारी

प्रतिबंधित प्लास्टिक से बने सामान बेचने वाले एक डिस्ट्रीब्यूटर के गोदाम पर आज नगर मजिस्ट्रेट शैलेंद्र मिश्र ने छापा मारा और मौके से 40 ट्रक प्लास्टिक मैटेरियल जब्त किया गया और गोदाम के मालिक सहित 6 लोगों को इस संबंध में गिरफ्तार किया गया है.

Advertisment

नगर मजिस्ट्रेट शैलेंद्र मिश्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन ने पिछले साल दो अक्टूबर से अवैध एवं प्रतिबंधित प्लास्टिक से बने सामानों, जैसे कप, गिलास, कटोरी, कंटेनर एवं थाली आदि की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

उन्होंने बताया कि हमें सूचना मिली कि बी- 45 सेक्टर 48 में स्टर्लिंग डिस्ट्रिक्ट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक डिस्ट्रीब्यूटर का गोदाम है, जहां पर यह सारी वस्तुएं रखी गई है, तथा वहां से पूरे जनपद में बेची जा रही है.

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर प्रदूषण विभाग पुलिस व जिला प्रशासन की एक संयुक्त टीम बनाई गई, तथा बृहस्पतिवार दोपहर को वहां पर छापा मारा गया.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Plastic Carry Bags Plastic goods warehouse
      
Advertisment