गुजरात कांग्रेस बोली, राहुल का मंदिरों में दर्शन बीजेपी-आरएसएस की कट्टरता को जवाब

कांग्रेस ने कहा है कि राहुल गांधी की मंदिरों की यात्रा आरएसएस और बीजेपी के कट्टर हिदूवाद का जवाब है।

कांग्रेस ने कहा है कि राहुल गांधी की मंदिरों की यात्रा आरएसएस और बीजेपी के कट्टर हिदूवाद का जवाब है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
गुजरात कांग्रेस बोली, राहुल का मंदिरों में दर्शन बीजेपी-आरएसएस की कट्टरता को जवाब

गुजरात दौरे पर गए कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी एक हिंदुवादी छवि भी पेश करने की कोशिश की है। तीन दिनों की यात्रा पर गए राहुल ने वहां के चार मंदिरों में जाकर दर्शन किया। कांग्रेस ने कहा है कि राहुल गांधी की मंदिरों की यात्रा आरएसएस और बीजेपी के कट्टर हिदूवाद का जवाब है।

Advertisment

गुजरात में विधानसभा चुनाव हैं और गुजरात की सत्ता से कांग्रेस पिछले 20 साल से बाहर है और वहां पर बीजेपी की सरकार है।

राहुल की मंदिरों की यात्रा पर राज्य कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोषी ने कहा, 'बीजेपी लगातार कांग्रेस को हिंदू विरोधी करार देती है जो सच नहीं है।'

उन्होंने कहा, 'विभिन्न मंदिरों में राहुल गांधी की यात्रा बीजेपी और आरएसएस के कट्टर हिंदुत्व कैंपेन का जवाब है।'

इधर दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम राहुल गांधी के मंदिरों में दर्शन करने पर पूछे गए सवाल पर कहा, 'मुझे नहीं लगता कि इसके राजनीतिक मायने निकाले जाने चाहिये। उनकी यात्रा के दौरान गुजरात में बहुत कुछ और भी हो रहा है। हमें उस पर ध्यान देना चाहिये।'

और पढ़ें: अब घर बैठे मिलेगा पेट्रोल-डीजल,धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट कर दी जानकारी

उन्होंने हिंदू वोट बैंक को अपनी तरफ खींचने की कोशिश से इनकार करते हुए कहा, 'हम मानते हैं कि हर किसी कको अपने धर्म का पालन करने का अधिकार है। हम सभी धर्मों को बराबर मानते हैं। ये कांग्रेस की नीति रही है। नेहरू और इंदिरा के ज़माने से ही कांग्रेस इसी नीति पर चल रही है।'

हालांकि बीजेपी ने राहुल गांधी मंदिर की यात्रा पर इसलिये जा रहे हैं क्योंकि उनकी पार्टी गुजरात की सत्ता में लंबे समय से नहीं आ पा रही है।

राज्य बीजेपी के प्रवक्ता राजू ध्रुव ने कहा, 'उनकी पार्टी किसी भी राज्य में जीत नहीं रही है, ऐसे में वो अब मंदिरों में जा रहे हैं।'

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: छुट्टी पर घर आए BSF जवान की आतंकियों ने की हत्या

Source : News Nation Bureau

BJP congress rahul gandhi RSS Gujrat
      
Advertisment