राहुल गांधी का PM Narendra Modi से petrol-diesel को GST में लाने का आग्रह

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक बार फिर PM नरेंद्र मोदी से पेट्रोल और डीजल को GST के दायरे में लाने का आग्रह किया.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
राहुल गांधी का PM Narendra Modi से petrol-diesel को GST में लाने का आग्रह

Congress President Rahul Gandhi Prime Minister Narendra Modi GST petrol diesel

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक बार फिर PM नरेंद्र मोदी से पेट्रोल और डीजल को वस्तु एवं सेवा कर (GST) के दायरे में लाने का आग्रह किया. राहुल ने अपने सालभर पुराने आग्रह को दोहराते हुए ट्वीट कर कहा, "आदरणीय मोदीजी, आम जनता पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों से बहुत परेशान हैं. कृपया पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाएं."

Advertisment

पेट्रोल के रेट की कमी को चींटी बताया था
राहुल का यह बयान केंद्र सरकार द्वारा गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2.50 रुपए की कटौती के एक दिन बाद आया है. कांग्रेस ने गुरुवार को हुई इस कटौती को 'एक चींटी' के रूप में उल्लेखित किया जबकि पेट्रोल और डीजल के दामों में 'हाथी' जैसी भारी वृद्धि थी.

और पढ़ें : पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से आम आदमी को राहत, जानें आपके शहर में कितनी हुई कीमत

पिछले साल अक्टूबर में राहुल ने पेट्रोल और डीजल को GST के दायरे में लाने की मांग की थी. एक साल में पेट्रोल की कीमतें 90 रुपए जबकि डीजल 80 रुपए के आसपास पहुंच गई है. 

Source : IANS

prices rahul gandhi GST congress president rahul gandhi Prime Minister Narendra Modi petrol diesel
      
Advertisment