Advertisment

सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मिलेंगे राहुल गांधी

सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मिलेंगे राहुल गांधी

author-image
IANS
New Update
Rahul to

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को दिवंगत गायक और पार्टी नेता सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता से मुलाकात करेंगे।

गौरतलब है कि मूसेवाला कांग्रेस के नेता थे। इसी साल फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर मानसा सीट से चुनाव लड़ा था। हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मूसेवाला के माता-पिता से मुलाकात की थी।

चंडीगढ़ में मुलाकात के दौरान मूसेवाला के पिता ने शाह से अपने बेटे की हत्या की सीबीआई जांच की मांग की थी। फिलहाल, मूसेवाला हत्याकांड की जांच पंजाब पुलिस की एसआईटी कर रही है।

29 मई को मानसा में सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में 8 फरार शूटर्स की पहचान हो चुकी है, जिनको पकड़ने के लिए कई राज्यों की पुलिस जुटी हुई है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment