कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को बहरीन यात्रा पर जा रहे हैं, जहां वो प्रवासी भारतीयों (NRI) से मुलाक़ात करेंगे।
पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर रवाना होने से पहले रहाुल ने ट्वीट कर बताया कि वह वहां रह रहे NRI से सोमवार को मुलाक़ात करेंगे।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'प्रवासी भारतीय पूरी दुनिया में सॉफ्ट पावर के तौर पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं, वो हमारे देश के ब्रांड एंबेसडर्स हैं। सोमवार को बहरीन में रह रहे भारतीयों से मुलाक़ात होगी, साथ ही सभा को भी संबोधित करूंगा।'
पार्टी सूत्रों ने बताया कि राहुल बहरीन में 'ग्लोबल आर्गेनाइजेश आफ पीपुल आफ इंडिया आरिजन' द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में 50 देशों के भागीदार हिस्सा लेंगे।
बिग बॉस 11: 'अय्यारी' स्टार्स के साथ सलमान खान ने लगाया भोजपुरी गाना 'लॉलीपॉप लागेलू' पर ठुमका
Source : News Nation Bureau