पीएम बना रहे योग का वीडियो, महिलाओं की सुरक्षा पर कोई ध्यान नहीं- राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने महिला सुरक्षा के मुद्दे को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
पीएम बना रहे योग का वीडियो, महिलाओं की सुरक्षा पर कोई ध्यान नहीं- राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने महिला सुरक्षा के मुद्दे को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है।

Advertisment

उन्होंने कहा कि यह शर्म की बात है कि दुनिया के सर्वेक्षण में हम महिलाओं के साथ बलात्कार और अपराध के मामलों में सबसे आगे हैं।

राहुल ने ट्वीट किया,' जहां एक ओर हमारे प्रधानमंत्री अपने सुंदर बगीचे में योग करते हुए वीडियो बना कर डाल रहे हैं वहीं दूसरी ओर हमारे देश ने अफगानिस्तान, सीरिया और सउदी अरब को पछाड़ते हुए महिलाओं के खिलाफ अपराध मामले में पहला स्थान हासिल किया है। कितने शर्म की बात है।'

राहुल ने पीएम मोदी के फिटनेस वीडियो का मजाक उड़ाया और एक न्यूज रिपोर्ट को टैग करते हुए ट्वीट किया जिसमें लिखा था कि महिलाओं के रहने के लिहाज से भारत सबसे भयावह देशों में से एक है। इसमें एक सर्वे का जिक्र भी किया गया है जिसके अनुसार महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध और रेप के मामलों में भारत सबसे आगे है।

और पढ़ें: बीजेपी के हिटलर के जवाब में कांग्रेस ने पीएम मोदी को बताया औरंगजेब

Source : News Nation Bureau

afghanistan women safety in India rahul gandhi Narendra Modi syria
      
Advertisment