लोकसभा चुनाव 2019: राहुल ने पूर्वोत्तर में शुरू किया चुनाव प्रचार अभियान

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अरुणाचल प्रदेश के इटानगर से पूर्वोत्तर के लिए पार्टी का चुनाव प्रचार अभियान शुरू करने के बाद दो दिवसीय मणिपुर दौरे के लिए मंगलवार शाम यहां पहुंचे

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अरुणाचल प्रदेश के इटानगर से पूर्वोत्तर के लिए पार्टी का चुनाव प्रचार अभियान शुरू करने के बाद दो दिवसीय मणिपुर दौरे के लिए मंगलवार शाम यहां पहुंचे

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
लोकसभा चुनाव 2019: राहुल ने पूर्वोत्तर में शुरू किया चुनाव प्रचार अभियान

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अरुणाचल प्रदेश के इटानगर से पूर्वोत्तर के लिए पार्टी का चुनाव प्रचार अभियान शुरू करने के बाद दो दिवसीय मणिपुर दौरे के लिए मंगलवार शाम यहां पहुंचे. पार्टी सूत्रों ने कहा कि अपने प्रवास के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मणिपुर की दो सीटों के लिए अपनी पार्टी के उम्मीदवार तय करेंगे. भाजपा ने अभी तक राज्य के लिए अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं. राहुल ने यहां पहुंचने के तत्काल बाद शहीद मीनार में श्रद्धांजलि अर्पित की और इमा कीथल (सिर्फ महिलाओं का बाजार) में वेंडरों से मुलाकात की. उन्होंने स्थानीय कांग्रेस पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया.

Advertisment

राहुल बुधवार सुबह पैसेस कंपाउंड ऑडिटोरियम में विद्यार्थियों के साथ बातचीत करेंगे. बाद में वह हाफ्ता कांगजीबंग में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे.

कांग्रेस ने मणिपुर पर लगातार तीन कार्यकाल शासन किया और पिछले विधानसभा चुनाव में 60 सदस्यीय सदन में उसने 28 सीटें जीती थीं. जबकि भाजपा ने 21 सीटें हासिल की थी. फिर भी भाजपा अन्य दलों के विधायकों और कुछ निर्दलीयों के समर्थन से राज्य में सरकार बनाने में सफल रही थी.

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस विधायक दल के नेता ओकराम इबोबी ने आईएएनएस से कहा कि राहुल गांधी के मणिपुर दौरे का मकसद लोगों के लोकतांत्रिक अधिकार बहाली की लड़ाई लड़ने को उन्हें प्रेरित करना है. लोगों का हक पिछले विधानसभा चुनाव के बाद छीन लिया गया है.

Source : IANS

congress rahul gandhi election commission
Advertisment