देवरिया के बाद मिर्जापुर में एक बार फिर से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की 'खाट सभा' में खाटों की लूट मची। दरअसल राहुल गांधी आज देवरिया में किसानों को संबोधित करने पहुंचे थे। लेकिन जैसे ही उनकी सभा खत्म हुई, ग्रामीणों में खाट लूटने की होड़ मच गई।
ANI के अनुसार, मिर्जापुर में राहुल गांधी की सभा ख़त्म होते ही ग्रामीणों में खाट लेने की होड़ मच गई। मंच से बार-बार ये कहा जा रहा था कि ग्रामीण खाट छोड़कर जाएं, लेकिन ग्रामीणों ने खाट लूटना जारी रखा। इस दौरान सभा में शामिल होने आए एक बुजुर्ग ने खाट न मिलने पर निराशा ज़ाहिर करते हुए कहा- 'मुझे कहा गया था कि 10-20 ट्रक खाट आया है। जितने लोग वहां पहुंचेंगे उन सभी को खाट मिलेगा, पर हमें तो कुछ नहीं मिला।'
गौरतलब है कि अपने चुनावी प्रचार के लिए राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में 'किसान यात्रा' कर रहे हैं। उसी कड़ी में बुधवार को मिर्जापुर में भी 'खाट सभा' का आयोजन किया गया था। अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा- 'चुनाव से कुछ महीने पहले अखिलेश अपनी साइकिल ठीक करना चाहते हैं, वो तो होगी नहीं। साइकिल पहले से पंचर है और अब कल तो अखिलेश ने उसका पहिया ही निकाल दिया।'
राहुल गांधी ने किसान यात्रा के जरिए 6 सितंबर से यूपी में चुनावी प्रचार का आगाज किया और इसकी शुरुआत देवरिया से की। एक महीने तक चलने वाली इस यात्रा में राहुल गांधी 2,500 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। इस दौरान राहुल के साथ उनके ढाई लाख कांग्रेसी कार्यकर्ता लगभग दो करोड़ किसानों से मिलेंगे।
Source : न्यूज़ स्टेट ब्यूरो