/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/21/63-rahulrajiv.jpg)
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी (@INCIndia)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 27वीं पुण्यतिथि पर याद किया। उन्होंने कहा कि पिता ने उन्हें सभी को प्यार और सम्मान करना सिखाया।
राहुल ने ट्वीट कर कहा, 'मेरे पिता ने मुझे सिखाया कि नफरत पालने वालों के लिए यह जेल होती है। आज उनकी पुण्यतिथि पर मैं उनका आभार जताता हूं कि उन्होंने मुझे सभी को प्यार और सम्मान करना सिखाया।'
राहुल ने राजीव गांधी की फोटो शेयर करते हुए कहा, 'राजीव गांधी, हम आपको प्यार करते रहेंगे और हमेशा के लिए हमारे दिलों में रखेंगे।'
ये भी पढ़ें: ऐसी थी राजीव-सोनिया की मुलाकात, एक धमाके के बाद छा गया था सन्नाटा
My father taught me that hate is a prison for those who carry it. Today, on his death anniversary, I thank him for teaching me to love and respect all beings, the most valuable gifts a father can give a son.
Rajiv Gandhi, those of us that love you hold you forever in our hearts. pic.twitter.com/BBjESe4D3S
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 21, 2018
इससे पहले अपनी मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ राहुल ने वीरभूमि का दौरा कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
Smt Sonia Gandhi pays homage to her late husband, former Prime Minister Shri Rajiv Gandhi, on his death anniversary. #RememberingRajivGandhipic.twitter.com/E05zsaTLGw
— Congress (@INCIndia) May 21, 2018
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लोकसभा में पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कांग्रेस के नेताओं ने भी राजीव गांधी के स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
Former Prime Minister Dr Manmohan Singh pays tribute to Shri Rajiv Gandhi, erstwhile Prime Minister at Veer Bhumi. #RememberingRajivGandhipic.twitter.com/AjY7m0WIhp
— Congress (@INCIndia) May 21, 2018
इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी मौजूद रहे।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, 'पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर रही हूं।'
तमिलनाडु में 21 मई, 1991 को लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) ने राजीव गांधी की हत्या कर दी थी।
ये भी पढ़ें: केरल में नीपा वायरस का कहर, अब तक 3 लोगों की मौत-केंद्रीय दल रवाना
Source : IANS