बीजेपी के पोस्टरों में राजीव गांधी को मॉब लिंचिंग का 'जनक' बताया गया

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इकाई के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने मंगलवार को दिल्ली में एक पोस्टर जारी किया, जिसमें दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी को मॉब लिंचिंग (भीड़ द्वारा पीट-पीट कर मौत के घाट उतारना) के जनक के रूप में वर्णित किया गया है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
बीजेपी के पोस्टरों में राजीव गांधी को मॉब लिंचिंग का 'जनक' बताया गया

बीजेपी ने राजीव गांधी को बताया मॉब लिंचिंग का जनक

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा 1984 में सिख विरोधी दंगों में उनकी पार्टी के किसी भी प्रकार के संबंध को खारिज किए जाने के एक दिन बाद दिल्ली की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इकाई के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने मंगलवार को दिल्ली में एक पोस्टर जारी किया, जिसमें दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी को मॉब लिंचिंग (भीड़ द्वारा पीट-पीट कर मौत के घाट उतारना) के जनक के रूप में वर्णित किया गया है। बग्गा ने बताया, 'मैंने पूरे शहर में पोस्टर लगवाएं हैं ताकि याद दिलाया जा सके कि राहुल गांधी के पिता 1984 में देश में मॉब लिंचिंग के निर्देशक और निर्माता थे।'

Advertisment

राहुल गांधी ने शुक्रवार को लंदन में कहा था कि कांग्रेस 1984 सिख विरोधी दंगों में शामिल नहीं थी, जिसमें करीब तीन हजार सिखों को मार दिया गया था। इनमें से अधिकतर को दिल्ली में मारा गया था। 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद दंगे भड़क गए थे।

और पढ़ें- दिल्ली-हरियाणा समेत 6 राज्यों में खत्म होगा पानी संकट, लखवार बांध परियोजना पर हुआ करार

कांग्रेस ने बीजेपी के पोस्टरों की निंदा की है। कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, 'हमने बीजेपी कार्यालय के बाहर एक निंदनीय पोस्टर लगा हुआ देखा, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री (राजीव गांधी) का अपमान किया गया है जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में अपनी जान गंवा दी। यह भाजपा की संकीर्ण सोच को दिखाता है।'

Source : IANS

tejinder bagga sikh riot rahul gandhi rahul gandhi sikh riot rahul gandhi 1984 comment tejinder pal singh bagga posters Tejinder Bagga tejinder bagga 1984 riots Tejinder Pal singh Bagga
      
Advertisment