राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस सांसदों का प्रदर्शन, SC/ST कानून पर SC में पुनर्विचार याचिका दायर करे सरकार

राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस सांसदों ने SC/ST कानून पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पुनर्विचार याचिका दायर करने की मांग को लेकर संसद परिसर स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने प्रदर्शन किया।

राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस सांसदों ने SC/ST कानून पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पुनर्विचार याचिका दायर करने की मांग को लेकर संसद परिसर स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने प्रदर्शन किया।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस सांसदों का प्रदर्शन, SC/ST कानून पर SC में पुनर्विचार याचिका दायर करे सरकार

राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस सांसदों ने SC/ST कानून पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पुनर्विचार याचिका दायर करने की मांग को लेकर संसद परिसर स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने प्रदर्शन किया।

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को कानून में कड़े प्रावधानों में ढील देते हुए तुरंत गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। साथ ही कहा था कि इस कानून का गलत इस्तेमाल किया गया है।

प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के सांसदों का कहना था कि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में 'पक्ष' को सही तरीके से नहीं रखा गया और उन लोगों ने सरकार से पुनर्विचार याचिका दायर करने की मांग की। साथ ही कहा कि कानून में संशोधन किया जाए।

कांग्रेस के सांसदों ने 'दलितों के सम्मान में, राहुल गांधी मैदान में' और अनुसूचित जाति और जनजातियों के खिलाफ अत्याचार बंद करो के नारे भी लगाए।

पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट की AC/ST कानून की ताजा परिभाषा से ये कानून ये कानून लगभग रद्द हो गया है। सरकार ने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के सामने सहीं तरीके से पक्ष नहीं रखा है।'

और पढ़ें: HC से मिली आप विधायकों को राहत, दोबारा सुनवाई करेगा चुनाव आयोग

उन्होंने कहा, 'ऐसे में सरकार को एक पुनर्विचार याचिका दायर करनी चाहिये, संशोधन लाए और अधिकारों की रक्षा करे। अगर ऐसा नहीं करती है तो इसे पक्ष रखने में सरकार का कपट माना जाएगा।'

बीजेपी सांसदों ने भी सरकार से अपील की है कि सुप्रीम कोर्ट में एक पुनर्विचार याचिका दायर करे और दलितों के हितों की रक्षा करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से भी मुलाकात की है।

और पढ़ें: अन्ना ने शुरू किया अनशन, कहा- 42 चिट्ठियों का सरकार ने नहीं दिया जवाब

Source : News Nation Bureau

congress rahul gandhi Supreme Court SC ST Act
Advertisment