चुनावों में कांग्रेस के लगातार बुरे प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस पार्टी में राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल उठते रहे हैं। इस बार राहुल गांधी को लेकर पार्टी की कद्दावर नेता और तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित ने बड़ा बयान दिया है।
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू के मुताबिक शीला दीक्षित से जब राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी अभी राजनीति में पूरी तरह मैच्योर नहीं हैं और उन्हें अभी इसके लिए और वक्त देने की जरूरत है।'
प्रियंका गांधी के बारे में शीला दीक्षित ने कहा, 'वह बहुत संवेदनशील और अच्छी नेता हैं। वह एक अच्छी श्रोता हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश में एसपी और कांग्रेस के गठबंधन को एक रूप देने में अहम भूमिका निभाई।'
इंटरव्यू में जब शीला दीक्षित से कांग्रेस को हर चुनाव में मिल रही हार पर सवाल किया गया तो शीला दीक्षित ने कहा, 'हमलोग एक बदलाव से गुजर रहे हैं और कांग्रेस भी इससे अछूती नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व के पीढ़ी में भी बदलाव हो रहा है। राहुल गांधी अभी राजनीति में मैच्योर नहीं हुए हैं उन्हें अभी समय दिए जाने की जरूरत है इसलिए उन्हें वक्त दीजिए।'
ये भी पढ़ें: बीएमसी नतीजे: बीजेपी आई शिवसेना के बराबर, फिर भी उद्धव ठाकरे का दावा, मुंबई का मेयर ही नहीं, अगला CM भी शिवसेना से होगा
जब पत्रकार ने उनसे पूछा कि राहुल गांधी इतने साल से सक्रिय राजनीति में है तो अब उन्हें और कितने वक्त की जरूरत है तो शीला दीक्षित ने जवाब में कहा, 'राहुल गांधी एक मात्र ऐसे नेता हैं जो अपने दिमाग से बोलने के लिए जाने जाते हैं। शीला दीक्षित ने कहा कि यह अच्छा लगता है कि वो स्वाभाविक बातें करते हैं लेकिन सफलता के लिए सिर्फ इसी रास्ते पर चलना काफी नहीं होता है।
ये भी पढ़ें: यूपी विधानसभा चुनाव: सोनिया गांधी ने वीडियो जारी कर कहा, देश मोदी सरकार के कुशासन से परेशान (Video)
प्रियंका गांधी पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "मैं कहना चाहूंगी कि वो बहुत ही संवेदनशील और बुद्धिमान हैं। वो एक अच्छी श्रोता हैं। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है।"
शीला दीक्षित दिल्ली में आम आदमी पार्टी से हार मिलने के बाद यूपी विधानसभा चुनाव में पार्टी की सीएम उम्मीदवार थीं लेकिन चुनाव शुरू होने से ठीक पहले कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर लिया था जिसके बाद अखिलेश यादव गठबंधन के सीएम उम्मीदवार बन गए।
ये भी पढ़ें: मुझे हमेशा एक जैसे किरदारों के प्रस्ताव मिलते रहे हैं: कल्कि कोचलीन
Source : News Nation Bureau