राहुल गांधी ने लोकसभा सीटों की संख्या पर की गलती, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की एक गलती ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करा दिया।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
राहुल गांधी ने लोकसभा सीटों की संख्या पर की गलती, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की एक गलती ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करा दिया। राहुल गांधी इस समय अमेरिका में हैं और यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया बर्कले में अच्छा भाषण भी दिया। लेकिन लोकसभा में सीटों की संख्या को लेकर उन्होंने एक गलती कर दी।

Advertisment

यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया बर्कले में 'इंडिया ऐट 70: भविष्य का भारत' विषय पर राहुल गांधी ने भारत की वर्तमान चुनौतियों पर चर्चा की।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने लोकसभा की सीटों को 545 की जगह गलती से 546 बता दिया जिसने सबका ध्यान उनकी तरफ खींच लिया। जबकि सदन में कभी भी सम समसंख्या में सीटें नहीं होती हैं।

आइये देखते हैं लोगों ने किस तरह से राहुल की गलती का सोशल मीडिया पर मजाक बनाया:

सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने कहा, 'राहुल गांधी से ये उम्मीद करना सही नहीं होगा कि वो बिना गलती किये इस शाम को बीतने दें (लोकसभा में 545 सीटें हैं न कि 546)।'

एक यूज़र ने कहा, राहुल को ये पता होना चाहिये कि सदन में कभी भी सम संख्या में सीटें नहीं हो सकती है।

congress Loksabha Seats rahul gandhi
      
Advertisment