New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/12/40-rahulgandhi.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की एक गलती ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करा दिया। राहुल गांधी इस समय अमेरिका में हैं और यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया बर्कले में अच्छा भाषण भी दिया। लेकिन लोकसभा में सीटों की संख्या को लेकर उन्होंने एक गलती कर दी।
यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया बर्कले में 'इंडिया ऐट 70: भविष्य का भारत' विषय पर राहुल गांधी ने भारत की वर्तमान चुनौतियों पर चर्चा की।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने लोकसभा की सीटों को 545 की जगह गलती से 546 बता दिया जिसने सबका ध्यान उनकी तरफ खींच लिया। जबकि सदन में कभी भी सम समसंख्या में सीटें नहीं होती हैं।
आइये देखते हैं लोगों ने किस तरह से राहुल की गलती का सोशल मीडिया पर मजाक बनाया:
सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने कहा, 'राहुल गांधी से ये उम्मीद करना सही नहीं होगा कि वो बिना गलती किये इस शाम को बीतने दें (लोकसभा में 545 सीटें हैं न कि 546)।'
Too much to expect #RahulGandhi to make it through the evening without at least a minor gaffe. (Lok Sabha strength is 545 members, not 546.)
— Sadanand Dhume (@dhume) September 12, 2017
एक यूज़र ने कहा, राहुल को ये पता होना चाहिये कि सदन में कभी भी सम संख्या में सीटें नहीं हो सकती है।
#RahulGandhi says there are 546 (not 545) members in Lok Sabha! How can a legislative House have even number of members? #RGinUS
— Rakesh M Chaturvedi (@ET_Rakesh_RC) September 12, 2017